[ad_1]

स्पेशल टास्क फोर्स करनाल ने 26 जून को कुरुक्षेत्र के अमन ढाबा पर हुई गोलीबारी के मामले में दो आरोपियों यमुनानगर निवासी सौहार्द उर्फ शिवम और दिल्ली के कुठपेड़ा गांव निवासी पारस को गिरफ्तार किया है। दोनों कुख्यात कौशल चौधरी गैंग के सदस्य हैं और दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय रहे हैं। एसटीएफ के अनुसार, सौहार्द उर्फ शिवम वारदात से एक दिन पहले कुरुक्षेत्र में शूटर से मिला था, जबकि पारस इस गोलीबारी को अंजाम देने वाली गैंग का हिस्सा था। दोनों आरोपी करनाल के सेक्टर-12 इलाके में हथियार छिपाने आए थे। पुलिस ने इन्हें यहीं से गिरफ्तार किया।
[ad_2]
कुरुक्षेत्र: फायरिंग मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, STF ने की कार्रवाई