{“_id”:”6900f469609ef57ceb0a46ad”,”slug”:”video-criminal-injured-in-police-encounter-2025-10-28″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”कुरुक्षेत्र: पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ बदमाश, अस्पताल में करवाया गया भर्ती”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सरपंच पर हमला करने की फिराक में घूम रहे एक बदमाश को सीआईए वन की टीम ने मंगलवार देर रात एनएच-44 पर प्रतापगढ़ गांव के पास मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुखविंद्र सिंह उर्फ सुखी निवासी खेड़ी मारकंडा के रूप में हुई है। इस मुठभेड़ में आरोपी की बाईं टांग में गोली लग गई। घायल अवस्था में उसे लोकनायक जयप्रकाश जिला नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है।
सीआईए वन के प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान दोनों पक्षों की ओर से लगभग पांच राउंड गोलियां चलाई गईं। आरोपी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस की कार्रवाई में आरोपी घायल हो गया। पुलिस ने मौके से बदमाश के पास से एक देशी पिस्तौल व कुछ रौंद बरामद किए हैं। उन्होंने कहा कि सुखविंद्र पिछले एक साल से फरार चल रहा था। पुलिस की कई टीमें इसे लंबे समय से खोज रही थी।
मंगलवार शाम को टीम को सूचना मिली कि सुखविंद्र पुरानी रंजिश के चलते गांव के सरपंच पर हमला करने की फिराक में प्रतापगढ़ सड़क पर घूम रहे हैं। टीम ने तुरंत नाकेबंदी की और आरोपी की तलाश शुरू कर दी। देर शाम आरोपी प्रतापगढ़ के पास एक सड़क पर घूमता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो बदमाश ने गोलियां बरसानी शुरू कर दी। गोलीबारी के बीच पुलिस ने बदमाश को चारों ओर से घेर लिया व हथियार डालने को कहा, लेकिन इसके बावजूद पुलिस पर कई राउंड फायर कर दिए। पुलिस की ओर से जवाबी कार्रवाई में आरोपी की बाईं टांग में गोली लगी। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
[ad_2]
कुरुक्षेत्र: पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ बदमाश, अस्पताल में करवाया गया भर्ती