in

कुरुक्षेत्र: क्रोकरी बाजार में छाई दिवाली की रौनक, आम दिनों से 80 प्रतिशत बढ़ी बिक्री Latest Haryana News

कुरुक्षेत्र: क्रोकरी बाजार में छाई दिवाली की रौनक, आम दिनों से 80 प्रतिशत बढ़ी बिक्री Latest Haryana News

[ad_1]


दिवाली का त्योहार नजदीक आते ही शहर के क्रोकरी और बर्तन बाजार में रौनक बढ़ गई है। हर दुकान सजी-धजी दिख रही है, कहीं चमकते पीतल के दीये हैं तो कहीं कॉपर और स्टील के आकर्षक बर्तन नजर आ रहे हैं। दुकानदारों ने नया स्टॉक सजा लिया है और ग्राहकों की आवाजाही भी लगातार बढ़ रही है।

दिवाली पर बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है, इसलिए बाजार में हर कोई अपनी पसंद का नया बर्तन, पूजा थाली या गिफ्ट आइटम लेने पहुंच रहा है। भारतीय परंपरा में दिवाली पर नया बर्तन, सोना या चांदी खरीदना शुभ और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन खरीदा गया नया सामान घर में लक्ष्मी का आगमन करवाता है। इसी कारण थाली, दीये, कटोरियां, पूजा की थालियां और गिफ्ट सेट की जबरदस्त मांग है। शहर के बाजारों में पीतल के दीयों से लेकर कॉपर ग्लास सेट और स्टील के डिनर सेट तक की भरमार है। कई दुकानों ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए फेस्टिव डिस्काउंट भी शुरू किए हैं।

[ad_2]
कुरुक्षेत्र: क्रोकरी बाजार में छाई दिवाली की रौनक, आम दिनों से 80 प्रतिशत बढ़ी बिक्री

हिसार: जेल से बाहर आना चाहती है ज्योति,  जमानत याचिका 17 अक्तूबर को होगी सुनवाई  Latest Haryana News

हिसार: जेल से बाहर आना चाहती है ज्योति, जमानत याचिका 17 अक्तूबर को होगी सुनवाई Latest Haryana News

क्या है हाथ धोने का सही तरीका? 99% लोग करते हैं यह गलती Health Updates

क्या है हाथ धोने का सही तरीका? 99% लोग करते हैं यह गलती Health Updates