[ad_1]
शाहाबाद, इस्माईलाबाद वी पिहोवा क्षेत्र में अभी भी बाढ़ का खतरा बना हुआ है। मारकंडा नदी पूरे उफान पर बह रही है। वर्तमान में शाहाबाद के समीप मारकंडा में 30000 क्यूसेक जलस्तर दर्ज किया गया है जो खतरा के निशान से 5000 क्यूसेक ज्यादा है। ऐसे में जिला प्रशासन से लेकर आसपास के गांव के लोग भी अलर्ट मोड पर हैं।
जिला उपयुक्त विश्राम कुमार मीणा मुख्य रूप से प्रभावित गांव कठवा, टंगौर, मलकपुर, कलसाना, झांसा शाहिद आसपास के अन्य गांव में बने जल भराव का जायजा ले रहे हैं। इन गांव में तीन से चार फीट तक जल भराव है तो खेत पूरी तरह से जलमग्न है जिम फासले नष्ट होने के संभावना किस जीता रहे हैं। अनेक सदके पानी की मार में आ गई है इससे लोगों की रह भी कठिन हो गई है।
इन गांवों के लोगों के लिए तालाब का रूप ले चुकी सड़कों पर ट्रैक्टर ही एकमात्र सहारा बने हैं। वही जिला प्रयुक्त विश्राम कुमार मीणा का कहना है कि फिलहाल कोई जानी नुकसान सामने नहीं आया है लेकिन बड़े स्तर पर खेत जलमग्न है। लोगों को स्टार्क रहने के लिए कहा गया है तो वही हर विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर हैं और किसी भी आपात हालात से निपटने के लिए पूरी तैयारी की गई है। उक्त तीनों ही अक्षरों के 18 स्कूलों की आज छुट्टी की गई है जबकि कल 3 सितंबर के लिए बाद में फैसला लिया जाएगा।
[ad_2]
कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में फिर उफान पर मारकंडा, आसपास के लोगों की काम नहीं हो रही परेशानी