[ad_1]
प्रदेश भर में धान रोपाई सीजन के बीच डीएपी व यूरिया खाद की किल्लत बनी हुई है वहीं वीरवार को सीएम सिटी में खाद से भरी एक संदिग्ध गाड़ी पकड़ी गई है। गाड़ी को किसानों ने ही पकड़ा है, जिसे थाने ले जाया गया। यहां किसानों ने जमकर रोष प्रदर्शन किया तो खाद की कालाबाजारी के आरोप भी लगाए।
किसानों ने कहा कि खाद की किल्लत व कालाजारी की आशंका के चलते ही वे निगरानी कर रहे थे। गाड़ी का पहले अनाजमंडी में पीछा किया गया फिर रादौर रोड पर पकड़ी गई। उधर सूचना मिलते ही कृषि विभाग के एसडीओ जितेंद्र मेहता व अन्य अधिकारी पहुंचे तो उन्होंने व पुलिस ने किसानों को समझाने का प्रयास किया। फिलहाल किसान थाने के बाहर धरना दिए हुए हैं।
[ad_2]
कुरुक्षेत्र के लाडवा में किसानों ने पकड़ी खाद से भरी संदिग्ध गाड़ी