[ad_1]
बेटी को एचटेट परीक्षा दिलाने आए बारनावासी सतीश कुमार की कार हादसे की शिकार हो गई। वह बेटी को परीक्षा केंद्र पर छोड़कर शहर में किसी काम से जा रहा था। जगदगुरु ब्रह्मानंद आश्रम के समक्ष पिपली रोड पर उसकी कार को पीडब्ल्यूडी विभाग के एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। इस हादसे में सतीश कुमार बाल-बाल बच गया जबकि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
वहीं किसी ने इस कार में अवैध हथियार होने की सूचना पुलिस को दे दी, जिसके बाद थाना यातायात प्रभारी रामकरण, थाना कृष्णा गेट व डॉयल 112 की दो टीमें भी मौके पर पहुंची। कार की तलाशी ली गई लेकिन उसमें कुछ नहीं मिला। बाद में सतीश कुमार ने पुलिस को बताया कि यह गलत सूचना थी। वह बेटी की परीक्षा दिलाने आया था।
[ad_2]
कुरुक्षेत्र: कार को ट्रक ने मारी टक्कर, बाल-बाल बची जान


