[ad_1]
हरिद्वार से कांवड़ जाने के लिए शिवभक्तों में खास उत्साह व जुनून दिखाई दे रहा है। कावंड लेकर जत्थे अपने-अपने गनतव्य की ओर लौट रहे हैं। धर्मनगरी की सड़कों पर भी शिव भक्तों की टोलियां दिन-रात दिखाई देने लगी हैं। पैदल इतनी दूरी तय कर पहुंचे शिव भक्तों में थकान नहीं दिखाई दे रही। शिव भक्तों की मानें तो बम भोले का जयकारा लगते ही थकान मिट जाती है। जगह-जगह उनके स्वागत के लिए शिविर लगाए हुए हैं, जहां पूरे प्रबंध किए गए हैं। धर्मनगरी में ही 10 से ज्यादा जगहों पर शिविर लगाए गए हैं जहां खास प्रसाद भी तैयार किया जा रहा है।
[ad_2]
कुरुक्षेत्र: कांवड़ यात्रा से लौट रहे श्रद्धालु, शिव भक्तों में दिखा उत्साह