[ad_1]
अब सिरोपा हर किसी के गले की शोभा नहीं बढ़ाएगा। यह सिर्फ बेहद गणमान्य लोगों को ही भेंट किया जाएगा। इनमें भी धार्मिक, रागी, कथावाचक, अकाल तख्त के जत्थेदार व शिरोमणी कमेटियों के प्रधान ही शामिल होंगे। यहीं नहीं अब कोई भी फैसला प्रधान अपने स्तर पर मनमाने रूप से नहीं लेंगे बल्कि इसमें कार्यकारिणी के सभी 11 सदस्यों की पूरी सहमति होगी। सभी सदस्य भी खुद को प्रधान के तौर पर पूरा पावरफुल मानेंगे और मिलकर फैसले लेंगे। नवनिर्वाचित हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने ये फैसला मंगलवार को हुई अपनी पहली बैठक में लिया।
[ad_2]
कुरुक्षेत्र: अब हर किसी के गले की शोभा नहीं बढ़ाएगा सिरोपा, बेहद गणमान्य लोगों को ही किया जा सकेगा भेंट

