{“_id”:”6949090297bc9059eb061571″,”slug”:”video-contractual-employees-stage-protest-2025-12-22″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”कुरुक्षेत्र: अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे पीजीआई में ठेके के तहत लगे कर्मचारी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पीजीआई रोहतक के ठेके के तहत लगे आंदोलनरत कर्मचारी आज फिर सड़क पर उतर आए। शहर के थीम पार्क में लगाए अपने पक्के मोर्चे से जिला सचिवालय तक शव यात्रा निकाली तो जिला परिसर के समीप मुख्यमंत्री नायब सैनी व पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का पुतला फूकां और जमकर नारेबाजी की।
यूनियन प्रधान अभिषेक व महासचिव महेश की अगुवाई में 100 से ज्यादा कर्मचारी डीसी कार्यालय के समक्ष पुतला जलाना चाहते थे लेकिन उपभोक्ता फोरम के पास ही पुलिस ने उन्हें रोक दिया, जिसके चलते कुछ देर तक बहस भी हुई। बाद में कर्मचारियों ने वहीं पर पुतला जलाया तो इसके उपरांत जिला उपायुक्त से मुलाकात के लिए एक प्रतिनिधिमंडल पहुंचा। फिलहाल कर्मचारी किसी अंतिम फैसले पर नहीं पहुंच पाए हैं लेकिन उनके रोष को देख पुलिस भी अलर्ट मोड पर रही।
कर्मचारी पिछले 10 दिन से शहर के थीम पार्क में अपनी मांगों को लेकर पक्का मोर्चा लगाए हुए हैं, जिनमें महिला कर्मचारी भी शामिल है।
[ad_2]
कुरुक्षेत्र: अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे पीजीआई में ठेके के तहत लगे कर्मचारी