{“_id”:”693d45f4a3f1fe3bfc0c8767″,”slug”:”video-ku-team-was-the-overall-winner-in-this-volleyball-competition-2025-12-13″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”कुरुक्षेत्र: अंतर विश्वविद्यालय वालीबॉल प्रतियोगिता में केयू की टीम रही ओवरऑल विजेता”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेंवि) में भारतीय विश्वविद्यालय संघ (एआईयू) के सहयोग से आयोजित की जा रही उत्तरी क्षेत्र अंतर- विश्वविद्यालय वालीबॉल प्रतियोगिता का शुक्रवार रात्रि को समापन किया गया। इसमें कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की टीम ओवरऑल विजेता बनी और ट्रॉफी अपने नाम की। समापन सत्र में महेंद्रगढ़-भिवानी लोकसभा सांसद धर्मबीर सिंह ने मुख्य अतिथि व अर्जुन पुरस्कार विजेता मेजर जनरल दीप अहलावत ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की। अध्यक्षता विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार ने की।
प्रतियोगिता में उत्तरी क्षेत्र से 60 शिक्षण संस्थानों की टीमों ने भाग लिया और अपना दमखम दिया। सभी टीमों ने अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया और ट्रॉफी पाने के लिए टीमों के बीच कांटे की टक्कर रही। लेकिन अंत में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की टीम ओवरऑल विजेता रही जबकि अमृतसर गुरु नानक देव विश्वविद्यालय की टीम ने उप विजेता बनीं। इसी तरह चंडीगढ़ की पंजाब विश्वविद्यालय की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया। बता दें कार्यक्रम की शुरुआत विश्वविद्यालय की स्पोर्ट्स काउंसिल सचिव डॉ. संदीप ढुल स्पर्धा नियम व अतिथि स्वागत के साथ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। शिक्षक पीठ के अधिष्ठाता प्रो. रविंद्रपाल अहलावत ने सफल आयोजन के लिए एआईयू, प्रतिभागी शिक्षण संस्थानों और हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के सहयोगियों का आभार जताया। सांसद धर्मबीर सिंह ने चार दिवसीय टूर्नामेंट के आयोजकों और प्रतिभागी खिलाड़ियों को बधाई दी और विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि टीम गेम न केवल शारीरिक फिटनेस को प्रोत्साहन देते हैं, बल्कि टीमवर्क, अनुशासन, नेतृत्व और रणनीतिक सोच जैसे मूल्यों को भी मजबूत करते हैं। हमारे युवा खेलों के प्रति समर्पित हैं और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की क्षमता रखते हैं। उन्होंने हकेंवि में खेल संस्कृति को सुदृढ़ बनाने और विश्वविद्यालय के खेल अवसंरचना के विकास में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। विशिष्ट अतिथि मेजर जनरल दीप सिंह अहलावत ने सभी विजेताओं को बधाई दी।
[ad_2]
कुरुक्षेत्र: अंतर विश्वविद्यालय वालीबॉल प्रतियोगिता में केयू की टीम रही ओवरऑल विजेता