in

कुमार सानू के बेटे पहनते थे फ्रॉक, लगाते थे लिपस्टिक, पारस छाबड़ा से ‘बिग बॉस 14’ कंटेस्टेंट का चौंकाने वाला खुलासा Latest Entertainment News

कुमार सानू के बेटे पहनते थे फ्रॉक, लगाते थे लिपस्टिक, पारस छाबड़ा से ‘बिग बॉस 14’ कंटेस्टेंट का चौंकाने वाला खुलासा Latest Entertainment News

[ad_1]

नई दिल्ली. बिग बॉस और स्प्लिट्सविला जैसे रियलिटी शोज से पहचान बना चुके एक्टर पारस छाबड़ा इन दिनों यूट्यूब पर अपना पॉडकास्ट कर रहे हैं. ‘आबरा का डाबरा’ शो में वह हर हफ्ते एक नए सेलेब्रिटी का इंटरव्यू करते हैं और उस सेलेब्रिटी की जिंदगी के अनदेखे और अनसुने पहलुओं से ऑडियंस को वाकिफ कराते हैं. पारस छाबड़ा के शो के लेटेस्ट एपिसोड में सिंगर कुमार सानू के बेटे जान सानू ने शिरकत की. जान ने बिग बॉस के 14वें सीजन में हिस्सा लिया था.

‘आबरा का डाबरा’ शो में शिरकत करने के दौरान जान सानू ने ऑडियंस को अपनी जिंदगी के उस पहलू से वाकिफ कराया जिसे सुन फैंस के लिए हंसी कंट्रोल कर पाना काफी मुश्किल था. दरअसल, पॉडकास्ट के दौरान पारस ने उनसे उनकी चोटी का राज पूछा जिसपर जान कहते हैं कि उनकी मम्मी को हमेशा से बेटी चाहिए थी, लेकिन जब उन्हें बेटा हुआ तो उन्होंने अपने बेटे को भी बेटी की तरह ही तैयार करना शुरू कर दिया.

बचपन में पहनते थे लड़कियों के कपड़े
जान सानू कहते हैं कि उनकी मम्मी बचपन में उन्हें लड़कियों के कपड़े पहनाती थीं. उनकी चोटी बनाती थीं और यहां तक कि उन्हें नेल पॉलिश और लिपस्टिक भी लगाती थीं. इसपर पारस ने भी अपने किस्से का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि उन्हें भी उनकी मम्मी छोटे में लड़कियों वाले अंडरगारमेंट्स पहनाती थीं.

पारस कहते हैं कि जब वह दिल्ली में रहते थे तो उनकी मम्मी दिल्ली के लोकल मार्केट से उनके लिए फूल-पत्तों वाली लड़कियों के अंडरगारमेंट्स ले आती थीं और उन्हें वही पहनाती थीं. इस बातचीत के दौरान जान सानू ने काले जादू और वशीकरण के बारे में भी बात की. जान ने बताया कि वह बंगाली हैं और जब वह बिग बॉस में हिस्सा लेने से पहने बंगाल गए थे तो उन्होंने एक महिला को काला जादू करते देखा था.

FIRST PUBLISHED : August 11, 2024, 10:53 IST

[ad_2]
कुमार सानू के बेटे पहनते थे फ्रॉक, लगाते थे लिपस्टिक, पारस छाबड़ा से ‘बिग बॉस 14’ कंटेस्टेंट का चौंकाने वाला खुलासा

लगातार सांस फूल रही है तो क्या आने वाला है हार्ट अटैक? जानें क्या है सच Health Updates

लगातार सांस फूल रही है तो क्या आने वाला है हार्ट अटैक? जानें क्या है सच Health Updates

हरियाणा में बारिश का कहर: नकटी उफान पर व सोमनदी के तटबंध में दरार, हिसार में घरों में घुसा पानी; लोग परेशान Latest Ambala News