{“_id”:”684545d325c7aea3d0048902″,”slug”:”rajjo-bai-of-titu-kheda-village-of-sirsa-gave-birth-to-two-sons-and-two-daughters-all-are-healthy-2025-06-08″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”कुदरत का करिश्मा: सिरसा में रज्जो बाई ने दो बेटे व दो बेटियों को दिया जन्म, सिविल अस्पताल में हुई डिलीवरी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Sun, 08 Jun 2025 01:42 PM IST
रज्जों की उम्र 24 साल के करीब है। ऐसे में पहली डिलिवरी चार बच्चों की होना जोखिम से कम नहीं था। सोनू ने बताया कि चार जून को अस्पताल से सभी को छुट्टी मिली है। बच्चों में दो बेटे और दो बेटियां है।
रज्जो बाई ने दो बेटे और दो बेटियों को दिया जन्म – फोटो : संवाद
विस्तार
जुड़वा और तीन बच्चों के जन्म के किस्से निरंतर सुनने को मिलते है। चार स्वस्थ बच्चों को जन्म बहुत कम होता है। सालों में कभी ऐसा मौका आता है , जब कोई महिला चार बच्चों को जन्म देती है। सिरसा में भी गांव टीटू खेड़ा की रज्जोबाई ने चार बच्चों को जन्म दिया है। दो बेटी और दो बेटियों का जन्म हुआ है और चारों स्वस्थ है। बच्चों के लालन पालन में ससुसाल पक्ष के साथ साथ ननिहाल पक्ष भी बच्चों की देखरेख कर रहा है। रज्जो के मायके से लेकर पूरे ससुराल में चार बच्चों के जन्म की चर्चा है।
Trending Videos
बच्चों के पिता टीटू खेड़ा निवासी सोनू का खुशी का ठिकाना नहीं है। उसे यकीन नहीं हो रहा है कि चारों बच्चों का सुरक्षित जन्म हो गया है। बच्चों को देखने के लिए गांव के लोगों को तांता लगा हुआ है। परिवार के सभी लोग दिन व रात बच्चों को संभालने में लगे हुए है। सोनू की सास भी बच्चों की देखभाल में उनकी मदद कर रही है। नागरिक अस्पताल के चिकित्सकों के लिए यह केस चुनौती से कम नहीं था। चिकित्सकों ने पहली बार चार बच्चों की एक साथ डिलिवरी की थी। हर किसी के बीच सैकेंडों का फर्क है। पहली बार की गई डिलिवरी में सभी बच्चों का सुरक्षित और स्वस्थ होना नागरिक अस्पताल में मिल रही सुविधाओं की गुणवत्ता और चिकित्सकों के अनुभव को दर्शाता है।
[ad_2]
कुदरत का करिश्मा: सिरसा में रज्जो बाई ने दो बेटे व दो बेटियों को दिया जन्म, सिविल अस्पताल में हुई डिलीवरी