in

कुदरत का करिश्मा: सिरसा में रज्जो बाई ने दो बेटे व दो बेटियों को दिया जन्म, सिविल अस्पताल में हुई डिलीवरी Latest Haryana News

कुदरत का करिश्मा: सिरसा में रज्जो बाई ने दो बेटे व दो बेटियों को दिया जन्म, सिविल अस्पताल में हुई डिलीवरी Latest Haryana News

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल

Updated Sun, 08 Jun 2025 01:42 PM IST

रज्जों की उम्र 24 साल के करीब है। ऐसे में पहली डिलिवरी चार बच्चों की होना जोखिम से कम नहीं था। सोनू ने बताया कि चार जून को अस्पताल से सभी को छुट्टी मिली है। बच्चों में दो बेटे और दो बेटियां है।



रज्जो बाई ने दो बेटे और दो बेटियों को दिया जन्म
– फोटो : संवाद


loader



विस्तार


जुड़वा और तीन बच्चों के जन्म के किस्से निरंतर सुनने को मिलते है। चार स्वस्थ बच्चों को जन्म बहुत कम होता है। सालों में कभी ऐसा मौका आता है , जब कोई महिला चार बच्चों को जन्म देती है। सिरसा में भी गांव टीटू खेड़ा की रज्जोबाई ने चार बच्चों को जन्म दिया है। दो बेटी और दो बेटियों का जन्म हुआ है और चारों स्वस्थ है। बच्चों के लालन पालन में ससुसाल पक्ष के साथ साथ ननिहाल पक्ष भी बच्चों की देखरेख कर रहा है। रज्जो के मायके से लेकर पूरे ससुराल में चार बच्चों के जन्म की चर्चा है। 

Trending Videos

बच्चों के पिता टीटू खेड़ा निवासी  सोनू का खुशी का ठिकाना नहीं है। उसे यकीन नहीं हो रहा है कि चारों बच्चों का सुरक्षित जन्म हो गया है। बच्चों को देखने के लिए गांव के लोगों को तांता लगा हुआ है। परिवार के सभी लोग दिन व रात बच्चों को संभालने में लगे हुए है। सोनू की सास भी बच्चों की देखभाल में उनकी मदद कर रही है।  नागरिक अस्पताल के चिकित्सकों के लिए यह केस चुनौती से कम नहीं था। चिकित्सकों ने पहली बार चार बच्चों की एक साथ डिलिवरी की थी। हर किसी के बीच सैकेंडों का फर्क है। पहली बार की गई डिलिवरी में सभी बच्चों का सुरक्षित और स्वस्थ होना नागरिक अस्पताल में मिल रही सुविधाओं की गुणवत्ता और चिकित्सकों के अनुभव को दर्शाता है। 





[ad_2]
कुदरत का करिश्मा: सिरसा में रज्जो बाई ने दो बेटे व दो बेटियों को दिया जन्म, सिविल अस्पताल में हुई डिलीवरी

सिरसा के गांव टीटू खेडा की रज्जो बाई ने दो बेटे और दो बेटियों को दिया जन्म, सभी स्वस्थ Latest Haryana News

सिरसा के गांव टीटू खेडा की रज्जो बाई ने दो बेटे और दो बेटियों को दिया जन्म, सभी स्वस्थ Latest Haryana News

Lee Jae-myung | A liberal in the Blue House Today World News

Lee Jae-myung | A liberal in the Blue House Today World News