in

कुत्ते ने चुकाई रोटी की कीमत: दुकानदार से बहस होते देख बचाव में भौंका, ग्राहक ने चापड़ से काटा; 13 टांके लगे Chandigarh News Updates

कुत्ते ने चुकाई रोटी की कीमत: दुकानदार से बहस होते देख बचाव में भौंका, ग्राहक ने चापड़ से काटा; 13 टांके लगे Chandigarh News Updates

[ad_1]

चंडीगढ़ सेक्टर-38 की एक करियाना दुकान पर दुकानदार और ग्राहक में बहस के बीच एक कुत्ते ने वफादारी की ऐसी कीमत चुकाई कि उसे 13 टांके लगवाने पड़े। 

दुकानदार से झगड़ा होते देख कुत्ता जब जोर से भौंका तो एक युवक ने चापड़ निकालकर कुत्ते पर हमला कर दिया। चापड़ उसकी आंख के पास गहराई तक धंस गया और वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा।

घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। कुत्ते पर हमले की खबर मिलते ही सोशल वर्कर और डॉग लवर सिमरन बानी मौके पर पहुंचीं। उन्होंने तुरंत डॉक्टर बुलाया और प्राथमिक उपचार करवाया। बाद में कुत्ते को सेक्टर-24 के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी आंख के नीचे घाव पर 13 टांके लगाए। 

सिमरन ने बताया कि चोट इतनी गहरी थी कि आंख बाहर आने से मुश्किल से बची। दुकानदार लक्ष्य ने पुलिस को शिकायत सौंप दी है। सेक्टर-36 थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है।

कैसे हुआ विवाद

लक्ष्य के अनुसार, 9 दिसंबर की शाम करीब 7 बजे तीन युवक दुकान पर आए और एक सामान मांगा जो उपलब्ध नहीं था। इसी बात पर कहासुनी बढ़ गई और स्थिति हाथापाई तक पहुंच गई। तभी एक युवक चापड़ निकाल लिया। इसी दौरान दुकान के बाहर बैठा कुत्ता तेज आवाज में भौंकते हुए अंदर दुकानदार के बचाव में आ गया। युवक ने लक्ष्य पर हमला करने की बजाय चापड़ कुत्ते की ओर फेंक मारा, जो उसकी आंख के पास जा लगा। हमले के बाद तीनों युवक भीड़ जुटते देख मौके से फरार हो गए। लक्ष्य रोजाना कुत्ते का खाने पीने का प्रबंध करते थे।



वहीं, पास ही मौजूद एक व्यक्ति ने सिमरन को घटना की जानकारी दी। सिमरन खून की बूंदों के निशान देखते हुए सेक्टर-38 मार्केट के एक शोरूम तक पहुंचीं, जहां घायल कुत्ता पड़ा मिला। उन्होंने वहीं इलाज शुरू करवाया। सिमरन ने बताया कि वह इस कुत्ते को बचपन से जानती हैं, इसलिए लोगों ने सबसे पहले उन्हें ही फोन किया। सूचना मिलते ही सेक्टर-39 थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी। कुत्ते की आंख बचा ली गई है, लेकिन उसकी वफादारी की यह कीमत दिल को छू लेने वाली है।

[ad_2]
कुत्ते ने चुकाई रोटी की कीमत: दुकानदार से बहस होते देख बचाव में भौंका, ग्राहक ने चापड़ से काटा; 13 टांके लगे

जोड़ों की उम्र कम कर देती है रोजाना की ये 8 गलतियां, डॉक्टर्स ने बताया किन आदतों को छोड़ना जरूरी Health Updates

जोड़ों की उम्र कम कर देती है रोजाना की ये 8 गलतियां, डॉक्टर्स ने बताया किन आदतों को छोड़ना जरूरी Health Updates

Charkhi Dadri News: आरओबी निर्माण क्षेत्र में पलटी छात्राओं से भरी ई-रिक्शा, नहीं थम रहा भारी वाहनों का आवागमन  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: आरओबी निर्माण क्षेत्र में पलटी छात्राओं से भरी ई-रिक्शा, नहीं थम रहा भारी वाहनों का आवागमन Latest Haryana News