in

कुत्ते क्यों भौंकते हैं? इलाके की सुरक्षा, डर और अनुभव……जानिए 7 कारण Haryana News & Updates

कुत्ते क्यों भौंकते हैं? इलाके की सुरक्षा, डर और अनुभव……जानिए 7 कारण Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

कुत्तों के भौंकने के पीछे कई वजहें होती हैं. अपने इलाके की रखवाली, डर, अचानक हुई हरकत, इंसानों के डर को भांपना, चाल-ढाल या कपड़ों से असहज होना, पुराने बुरे अनुभव और गंध से पहचान. ये सभी कारण उन्हें सतर्क बनाते हैं और वे भौंककर अपनी उपस्थिति और सतर्कता का संदेश देते हैं. आइए जानते है इसके पीछे के बड़े कारण…

कुत्तों में अपने इलाके को बचाने की आदत होती है. जब कोई अजनबी उनके घर या आसपास आता है तो वे उसे खतरा समझकर भौंकते हैं. यह उनका तरीका होता है बताने का… ये मेरी जगह है, दूर रहो. 

Local18

कुछ कुत्ते डर की वजह से भी भौंकते हैं. अगर वे नए लोगों से मिलने के आदी नहीं होते तो अजनबी को देखकर घबरा जाते हैं और उन्हें दूर रखने के लिए आवाज़ करने लगते हैं. यह उनकी सुरक्षा का तरीका है. 

Local18

जब कोई व्यक्ति अचानक पास आ जाए या तेजी से उनकी तरफ बढ़े, तो कुत्ते उसे बड़ा खतरा मानते हैं. ऐसे में वे जोर-जोर से भौंकने लगते हैं ताकि सामने वाला रुक जाए या पीछे हट जाए. 

Local18

कुत्ते इंसानों के डर को सूंघ और समझ सकते हैं. अगर किसी को कुत्ते से डर लगता है, तो वे उसकी गंध और हाव-भाव से पहचान लेते हैं. फिर वे उस पर हावी होने के लिए भौंक सकते हैं. 

Local18

कुछ लोगों की चाल-ढाल या कपड़ों का अंदाज कुत्तों को अजीब लगता है. टोपी, हेलमेट या लंबे कपड़े देखकर भी वे असहज हो सकते हैं और भौंकना शुरू कर देते हैं. 

Local18

अगर किसी कुत्ते के साथ पहले बुरा बर्ताव हुआ हो तो वह उसी तरह दिखने वाले या वैसे व्यवहार करने वाले लोगों से सावधान रहता है. पुराने अनुभव उसकी पहचान में हमेशा बने रहते हैं. 

Local18

कुत्तों की सूंघने की ताकत बहुत तेज होती है. वे गंध से पहचान लेते हैं कि कोई परिचित है या अजनबी. अगर गंध अनजान हो तो वे सतर्क हो जाते हैं और भौंककर आपको आगाह करते हैं. 

homelifestyle

कुत्ते क्यों भौंकते हैं? इलाके की सुरक्षा, डर और अनुभव……जानिए 7 कारण

[ad_2]

सौंफ के पानी से पेट की बढ़ती चर्बी करें कम, रोजाना इस समय करें सेवन Health Updates

सौंफ के पानी से पेट की बढ़ती चर्बी करें कम, रोजाना इस समय करें सेवन Health Updates

हरमनप्रीत बोलीं– टीम वर्ल्ड कप सूखा खत्म करने को तैयार:  विमेंस वर्ल्ड कप ट्रॉफी लॉन्च हुई; 30 सितंबर से भारत और श्रीलंका में टूर्नामेंट Today Sports News

हरमनप्रीत बोलीं– टीम वर्ल्ड कप सूखा खत्म करने को तैयार: विमेंस वर्ल्ड कप ट्रॉफी लॉन्च हुई; 30 सितंबर से भारत और श्रीलंका में टूर्नामेंट Today Sports News