in

कुत्ते को अपने बिस्तर पर तो नहीं सुलाते आप, डॉक्टर्स से जानिए ये कितना खतरनाक Health Updates

कुत्ते को अपने बिस्तर पर तो नहीं सुलाते आप, डॉक्टर्स से जानिए ये कितना खतरनाक Health Updates

[ad_1]

Sleeping with Dog Health Risk: आजकल पालतू कुत्ते सिर्फ घर के पहरेदार ही नहीं बल्कि परिवार का हिस्सा बन चुके हैं. लोग अपने डॉग्स को बच्चे की तरह प्यार करते हैं, उनके साथ खेलते हैं, खाते हैं और यहां तक कि कई लोग उन्हें अपने बिस्तर पर सुलाना भी पसंद करते ह. । यह आदत सुनने में तो बहुत प्यारी और भावनात्मक लगती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि डॉक्टर्स के अनुसार कुत्ते को अपने बेड पर सुलाना सेहत के लिए खतरनाक भी हो सकता है?

क्यों लोग कुत्ते को अपने बिस्तर पर सुलाते हैं?

  • प्यार और अपनापन दिखाने के लिए
  • कुत्ते को अकेलापन न लगे
  • ठंड के मौसम में गर्माहट पाने के लिए
  • सुरक्षा और मानसिक सुकून के लिए

ये भी पढ़े- क्या एक फैलोपियन ट्यूब से नैचुरली कंसीव करना है मुश्किल? जानिए क्या कहते हैं गायनोलॉजिस्ट

डॉक्टर्स क्या कहते हैं?

  • डॉ. नरेश राखा बताते हैं कि, कुत्ते को बेड पर सुलाना कई बार हानिकारक साबित हो सकता है
  • एलर्जी का खतरा कुत्तों के बाल, डैंडर और उनकी त्वचा पर मौजूद बैक्टीरिया से एलर्जी और सांस की समस्या हो सकती है
  • संक्रमण का रिस्क कुत्ते मिट्टी और गंदगी में घूमते हैं, जिससे उनके पंजों और फर पर बैक्टीरिया और परजीवी चिपक जाते हैं। ये सीधे आपके बिस्तर तक पहुंच जाते हैं
  • नींद में खलल पालतू जानवर रात में करवट बदलते रहते हैं, जिससे आपकी नींद बार-बार टूट सकती है
  • त्वचा रोग कुत्तों की स्किन पर मौजूद फंगस या कीड़े मनुष्य तक पहुंचकर त्वचा रोग पैदा कर सकते हैं

किन लोगों को खासतौर पर सावधान रहना चाहिए?

  • जिनको अस्थमा या एलर्जी की समस्या हो
  • बच्चों और बुजुर्गों को जिनकी इम्यूनिटी कमजोर हो
  • प्रेग्नेंट महिलाएं, क्योंकि संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है
  • त्वचा रोग से पीड़ित लोग
  • कुत्ते को बेड पर सुलाना ही है तो ये सावधानियां बरतें
  • कुत्ते को रोजाना नहलाएं और उसके फर की सफाई करें
  • बेड पर चढ़ाने से पहले उसके पंजे धो दें
  • उसके लिए अलग कंबल या बेडशीट का इस्तेमाल करें
  • नियमित रूप से डॉग की वैक्सिनेशन और डिवार्मिंग कराएं

कुत्ते को अपने बेड पर सुलाना भावनात्मक रूप से अच्छा लग सकता है, लेकिन डॉक्टर्स की मानें तो यह स्वास्थ्य के लिए कई तरह से हानिकारक हो सकता है. यदि आप ऐसा करना चाहते हैं, तो ऊपर बताई गई सावधानियों का ध्यान ज़रूर रखें। याद रखें, प्यार जरूरी है लेकिन सेहत उससे भी ज्यादा जरूरी है.

इसे भी पढ़ें- बच्चों के लिए सोने का सही वक्त कौन-सा, जानें कब और कितना सोना सबसे सही?

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
कुत्ते को अपने बिस्तर पर तो नहीं सुलाते आप, डॉक्टर्स से जानिए ये कितना खतरनाक

Hartal held in Sri Lanka’s north and east seeking de-militarisation Today World News

Hartal held in Sri Lanka’s north and east seeking de-militarisation Today World News

Rate rationalisation in GST welcome, but States’ revenues should be protected, says Karnataka Revenue Minister Byre Gowda Business News & Hub

Rate rationalisation in GST welcome, but States’ revenues should be protected, says Karnataka Revenue Minister Byre Gowda Business News & Hub