[ad_1]
नीदरलैंड की स्विमर शेरोन वान रूवेन्डाल ने पेरिस ओलंपिक 2024 में गोल्ड मेडल जीतने का कारनामा अंजाम दिया है। उन्होंने 10 किलोमीटर मैराथन तैराकी में यह मेडल हासिल किया है। जीतने के बाद रूवेन्डाल की आंखों में आंसू थे। दरअसल, रूवेन्डाल ने मेडल अपने कुत्ते को समर्पित किया है, जिसकी कुछ महीने पहले मौत हो गई। वह अपने कुत्ते रियो से बेहद मोहब्बत करती थीं और उसके जाने के बाद मोटिवेशन खो दिया। हालांकि, पिता की एक बात ने रूवेन्डाल को झकझोर कर रख दिया और पेरिस ओलंपिक में उतरने के लिए प्रेरित किया। नीदरलैंड की तैराक का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। रूवेन्डाल के हाथ पर रियो का टैटू है। उन्होंने गोल्ड जीतने के बाद सबसे पहले टैटू को चूमा।
‘मैंने उसके लिए जीत हासिल की’
रियो पोमेरेनियन नस्ल का कुत्ता था। रूवेन्डाल ने रियो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन के बाद अपने कुत्ते का यह नाम रखा था। उन्होंने साल 2016 में ब्राजील के रियो शहर में आयोजित ओलंपिक में गोल्ड मेडल हासिल किया था। रियो की इस साल मई में फेफड़ों की सर्जरी हुई थी और फिर उसकी मौत हो गई। अपने कुत्ते की मौत के बाद रूवेन्डाल की तैरने की सारी प्रेरणा खत्म हो गई। तभी उनके पिता ने रियो की खातिर एक बार फिर तैरने के लिए प्रेरित किया। पेरिस में गोल्ड जीतने के बाद रूवेन्डाल ने मीडिया से कहा, ”मैंने रियो के अंतिम संस्कार के तीन दिन बाद उसका टैटू बनवाया। मैंने कहा, ‘चलो ट्राई करते हैं और मैं पूरे दिल से उसके लिए स्विम करूंगी। और मैंने ऐसा किया। मैंने उसके लिए जीत हासिल की।”
रूवेन्डाल के वायरल वीडियो पर खूब प्रतिक्रिया आ रही हैं। कई लोगों ने कहा कि इस कहानी ने उन्हें इमोशनल कर दिया। एक यूजर ने लिखा, ”रिलेटेबल। दो साल पहले जब मैंने अपने कुत्ते को खोया था, तब मैं अपनी जिंदगी की सबसे खराब शारीरिक स्थिति में था। उसके जाने के बाद मुझे फिट होने की प्रेरणा मिली। मैंने अपने हाथ पर उसका टैटू बनवाया था जिसमें उसकी राख को स्याही में मिलाया गया था। अप्रैल में उसकी डेथ एनिवर्सरी पर मैंने उसके सम्मान में अपनी पहली 10 किलोमीटर दौड़ पूरी की।” अन्य ने कहा, ”पालतू जानवर को खोना मेरी जिंदगी का सबसे बुरा दुख है। मैं हर दिन उसके बारे में सोचता हूं।”
[ad_2]
कुत्ते की मोहब्बत में जीता ओलंपिक गोल्ड मेडल, मौत से टूट गई थी स्विमर; पिता की एक बात ने झकझोर कर रख दिया