in

कुछ ही घंटों में होने वाली है दीपिका कक्कड़ की कैंसर सर्जरी, पति शोएब ने फैंस से लगाई ये गुहार Latest Entertainment News

कुछ ही घंटों में होने वाली है दीपिका कक्कड़ की कैंसर सर्जरी, पति शोएब ने फैंस से लगाई ये गुहार Latest Entertainment News
#

[ad_1]

Dipika Kakar Cancer Surgery:  टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की हेल्थ को लेकर उनके फैंस काफी चिंता में हैं. दीपिका के पति शोएब इब्राहिम ने कुछ समय पहले ही बताया है कि उनके लिवर में ट्यूमर है जो सेकंड स्टेज का कैंसर बन चुका है. अब दीपिका की सर्जरी होनी है. उनकी तबीयत ठीक नहीं होने की वजह से सर्जरी को पोस्टपोन किया जा रहा था. अब दीपिका की सर्जरी की डेट फाइनल हो गई है. जिस बारे में शोएब ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर करके जानकारी दी है.

दीपिका कक्कड़ को फ्लू हो गया था जिसकी वजह से उनकी सर्जरी पोस्टपोन हो रही थी. डॉक्टर का कहना था कि जब दीपिका का कफ पूरी तरह ठीक हो जाएगा उसके बाद ही उनकी सर्जरी होगी.

इस दिन होगी सर्जरी
दीपिका कक्कड़ की सर्जरी 3 जून को सुबह होने वाली है. शोएब ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में ये अपडेट दिया है. उन्होंने लिखा-‘डिप्पी की सर्जरी कल सुबह होने वाली है. यह एक लंबी सर्जरी होने वाली है. उसे आप सभी की प्रेयर्स और स्ट्रेंथ की सबसे ज्यादा जरूरत है.  प्लीज उसे अपनी प्रार्थनाओं में रखें.’ इसके साथ ही उन्होंने हाथ जोड़ने वाली इमोजी पोस्ट की.

सोशल मीडिया पर फैंस दीपिका के जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं. फैंस को दीपिका की हेल्थ की चिंता है वो शोएब के पोस्ट या व्लॉग का इंतजार करते हैं ताकि उन्हें हेल्थ के बारे में पता चल सके.

बेटे की सताई चिंता

दीपिका की एक तरफ सर्जरी होने वाली है वहीं दूसरी तरफ उन्हें बेटे रुहान की चिंता सता रही है. रुहान अभी बहुत छोटा है और फीड भी करता था. दीपिका ने अपने व्लॉग में कहा था-  वो अब समझ गया है कि मम्मा ठीक नहीं हैं. दिन में एक बार आकर बोलता है मुझे लेकिन वो अब समझ गया है. दीपिका आगे कहती हैं कि सब लोग हैं, हम लोग स्ट्रॉन्ग रहने की कोशिश कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: ‘वो मेरी सौतेली मां है, बहुत टॉर्चर करती है’, आमिर खान ने खोला बड़ा राज

[ad_2]
कुछ ही घंटों में होने वाली है दीपिका कक्कड़ की कैंसर सर्जरी, पति शोएब ने फैंस से लगाई ये गुहार

62 की उम्र में दर्द भरा जीवन जी रहा ये हीरो, 2 बार की शादी, दोनों से हुआ तलाक, 4 बच्चों का है बाप, पर कोई नहीं साथ Latest Entertainment News

62 की उम्र में दर्द भरा जीवन जी रहा ये हीरो, 2 बार की शादी, दोनों से हुआ तलाक, 4 बच्चों का है बाप, पर कोई नहीं साथ Latest Entertainment News

इन 8 शेयरों में ऐसा क्या है कि मोतीलाल ओसवाल ने कह दिया जल्दी से खरीद लो, मिलेगा तगड़ा मुनाफा Business News & Hub

इन 8 शेयरों में ऐसा क्या है कि मोतीलाल ओसवाल ने कह दिया जल्दी से खरीद लो, मिलेगा तगड़ा मुनाफा Business News & Hub