Not Gaining Weight Even After Eating Fast Food: अक्सर आपने कई लोगों को देखा होगा जो इस बात से परेशान रहते हैं कि बिना कुछ खाए भी उनका वजन तेजी से बढ़ता है. जबकि कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो कितना भी खा लें उनके शरीर पर चर्बी चढ़ती ही नहीं है. आपने अपने आसपास ही कई लोगों को देखा होगा जो फास्ट फूड या जंक फूड खाना तो दूर उसे देखने से भी डरते हैं, उन्हें लगता है कि जंक फूड खाते ही उनका वेट गेन होने लगेगा.
वहीं इस जमात में कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो रोजाना अपनी मनपसंद चीजें खाते हैं या जंक फूड का स्वाद चखते हैं लेकिन उनका वजन 1 इंच भी नहीं बढ़ता. यानी कुछ लोग बिना खाए ही मोटापे का शिकार हो जाते हैं और कुछ खाकर भी स्लिम ट्रिम रहते हैं. क्या आप जानते हैं इसका क्या है कारण.
यह भी पढ़ें :दिल की बीमारियों का खतरा होगा कम, बस खाने में कम कर दें ये एक चीज
कुछ लोगों के शरीर पर क्यों नहीं होता फास्ट फूड का असर
जाहिर है आपके मन में भी यह सवाल उठना लाजिमी है कि जंक फूड या फास्ट फूड जिसमें अच्छी खासी मात्रा में चीज, मेयोनेज़ और वजन बढ़ाने वाली चीजें होती हैं उसे खाकर भी कुछ लोगों के शरीर पर चर्बी क्यों नहीं चढ़ती. तो चलिए आज हम आपको देते हैं इस बात का जवाब. दरअसल कुछ लोगों को फास्ट फूड खाने के बाद भी मोटापा इसलिए नहीं चढ़ता क्योंकि इसके पीछे उनकी जींस, मेटाबॉलिज्म और लाइफस्टाइल काफी हद तक जिम्मेदार होते हैं.
स्टडी में हुआ खुलासा
दरअसल इसे लेकर एक स्टडी की गई थी जिसकी रिपोर्ट में बताया गया था कि जो लोग बिना मेहनत किए ही स्लिम ट्रिम रहते हैं उसके लिए उनकी जींस जिम्मेदार होती है. यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैंब्रिज के रिसचर्स ने इस स्टडी को किया था जिसमें उन्होंने पाया कि कुछ लोगों में जींस की ऐसी सीरीज मौजूद होती है जो उनके मेटाबॉलिज्म को बढ़ाती है या फिर शरीर के फैट को तेजी से काम करती है.
अक्सर आपने देखा होगा कि जिनके पेरेंट्स या फिर परिवार के लोग दुबले पतले होते हैं उनके बच्चे भी अक्सर स्लिम ट्रिम नजर आते हैं वही जिनके पेरेंट्स हेल्दी होते हैं उनके बच्चों में भी मोटापा नजर आता है.
यह भी पढ़ें : हफ्ते में सिर्फ दो दिन एक्सरसाइज से एक्टिव होगा ब्रेन, बीमारियां भी होंगी कोसो दूर
इस स्टडी में शामिल 40% पतले लोगों ने बताया कि उन्हें खाने का बहुत ज्यादा शौक है उनका जो मन करता है वह सब खाते हैं फिर भी वजन नहीं बढ़ता. शोधकर्ताओं का मानना है कि कुछ लोगों में खास तरह की जींस होती है. इस जींस की जांच करने पर ही यह पता चल पाएगा कि शरीर में यह किस तरह से काम करती है.
ऐसे रह सकते हैं फिट
सिर्फ जींस नहीं बल्कि नींद का पैटर्न, जीवनशैली, शराब की मात्रा, भोजन और शारीरिक गतिविधियों से भी वजन पर प्रभाव पड़ता है. इसलिए, अगर आप वास्तव में स्लिम होना चाहते हैं, तो केवल कम खाने या अधिक चलने पर ध्यान न दें, बल्कि अपनी जीवनशैली की आदतों में बदलाव करें. यह प्रभावी ढंग से वजन कम करने में मदद करेगा और संपूर्ण स्वास्थ्य में सुधार करेगा.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: डायबिटीज का मरीज बना सकती है आपकी ये आदत, तुरंत सुधार लें वरना..
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
कुछ लोगों के शरीर पर नहीं होता है फास्ट फूड का असर, जानें क्यों नहीं आती है चर्बी