in

‘कुछ भी बकवास चलेगा…’ ओम शांति ओम के गाने के लिए बेतुके बोल चाहती थीं फराह खान – India TV Hindi Latest Entertainment News

‘कुछ भी बकवास चलेगा…’ ओम शांति ओम के गाने के लिए बेतुके बोल चाहती थीं फराह खान – India TV Hindi Latest Entertainment News

[ad_1]

Image Source : INSTAGRAM
शेखर रवजियानी ने याद किया ओम शांति ओम से जुड़ा किस्सा

विशाल-शेखर बैंड के शेखर रवजियानी इंडिया टीवी के पॉडकास्ट ‘द फिल्मी हसल’ के नए गेस्ट बनकर पहुंचे। होस्ट अक्षय राठी के साथ बातचीत में गायक और संगीतकार ने संगीत बनाने के कई पहलुओं पर चर्चा की। इसी दौरान उन्होंने कई हिट फिल्म निर्माताओं के साथ काम करने को लेकर अपना एक्सपीरियंस भी शेयर किया। शेखर ने ओम शांति ओम के लिए संगीत बनाने के बारे में भी बात की, जो आज तक फराह खान के जीवन की सबसे बड़ी फिल्म है। साथ ही, यह वह फिल्म है जिसके साथ बॉलीवुड की लेडी सुपरस्टार दीपिका पादुकोण ने बॉलीवुड डेब्यू किया और लोगों को बी-टाउन की नई जोड़ी, दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान के लिए दीवाना बना दिया।

#

जब फराह ने ओम शांति ओम के लिए विशाल और शेखर से संपर्क किया

‘फराह खान ही वह शख्स थीं जिन्होंने ‘ओम शांति ओम’ के साथ अपने करियर की सबसे बड़ी फिल्म के लिए हम पर भरोसा किया। इसलिए, फराह और हम (विशाल ददलानी और शेखर रवजियानी) ने पहले भी कई एड में साथ काम किया था और फिर एक दिन उन्होंने कहा, ‘क्या आप लोग मेरी फिल्म ओम शांति ओम के लिए संगीत देंगे?’ और फिर हम शाहरुख खान से मिलने गए। हम उनके और शाहरुख के साथ बैठे, जो बेहद गर्मजोशी और अद्भुत थे। उन्होंने हमारी तरफ देखा और कहा, ‘आप लोग संगीत देंगे’ हमने हां कहा और फिर उन्होंने कहा, ‘बहुत बढ़िया, चलो करते हैं।’ यह एक अद्भुत अनुभव था। फराह के घर, जावेद साहब के घर जाना और ओम शांति ओम के गानों पर काम करना और खाना और चुटकुले, साथ ही कहानियों और ह्यूमर के साथ-साथ उस फिल्म के गाने बनाने की खुशी अद्भुत थी।’

ओम शांति ओम एल्बम में जावेद अख्तर का जादू

जो लोग नहीं जानते, उन्हें बता दें कि राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता गीतकार और पटकथा लेखक जावेद अख्तर ने शाहरुख खान की ओम शांति ओम के बोल लिखे हैं। जावेद के साथ काम करने के बारे में बात करते हुए शेखर ने कहा, ‘जिस तरह से वे लिखते हैं, उससे संगीतकार का काम आसान हो जाता है। जैसे, आम तौर पर हम एक धुन बनाते हैं और फिर गीतकार को देते हैं, और कहते हैं, ‘यह हमने बनाया है, कृपया उसी के अनुसार गीत लिखें।’ लेकिन उनके साथ, यह इतना सहज लगता है कि ऐसा लगता है कि उन्होंने ही पहले गीत लिखा है और फिर धुन बनाई गई है। वे अद्भुत हैं।’

दर्द ए डिस्को के लिए अर्थहीन बोल चाहती थीं फराह खान

शेखर ने दर्द-ए-डिस्को से जुड़ा किस्सा याद करते हुए कहा- ‘दर्द-ए-डिस्को के लिए, मुझे याद है, फराह ने जावेद साहब से कहा था, ‘कुछ भी डाल दो, मैं चाहती हूं कि इस गाने में बकवास हो’ और फिर दर्द-ए-डिस्को वहीं से शुरू हुआ। तो, फिर से! एक कमरे में सैकड़ों लोग, ये पागलपन जैसा था। इसलिए, मुझे अभी भी इस गाने को एक साथ रखने का पागलपन याद है और यह गाना कैसे निकला और यह भी कि ओम शांति ओम का पूरा संगीत कैसे निकला और शायद यही वजह है कि वे साउंडट्रैक अभी भी विशाल और शेखर के सबसे पसंदीदा गाने हैं। उस एल्बम में संगीत और विविधता है।’

Latest Bollywood News



[ad_2]
‘कुछ भी बकवास चलेगा…’ ओम शांति ओम के गाने के लिए बेतुके बोल चाहती थीं फराह खान – India TV Hindi

#
Fatehabad News: भांभू गैंग का गुर्गा अमन 12 बोर की पिस्तौल सहित काबू  Haryana Circle News

Fatehabad News: भांभू गैंग का गुर्गा अमन 12 बोर की पिस्तौल सहित काबू Haryana Circle News

OnePlus के लाखों यूजर्स के लिए गुड न्यूज, इन स्मार्टफोन को मिला Android 16 का अपडेट – India TV Hindi Today Tech News

OnePlus के लाखों यूजर्स के लिए गुड न्यूज, इन स्मार्टफोन को मिला Android 16 का अपडेट – India TV Hindi Today Tech News