in

कुकू एफएम को नई फंडिंग मिलने की तैयारी, डिजिटल सब्सक्रिप्शन तरीकों पर उठे सवाल! Business News & Hub

कुकू एफएम को नई फंडिंग मिलने की तैयारी, डिजिटल सब्सक्रिप्शन तरीकों पर उठे सवाल! Business News & Hub

<p style="text-align: justify;">भारतीय ऑडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म कुकू एफएम करीब 600 करोड़ रुपये की नई फंडिंग जुटाने के अंतिम दौर में है. यह निवेश सिंगापुर स्थित निवेश फर्म ग्रेनाइट एशिया से मिलने की संभावना है. यह घटनाक्रम ऐसे समय में हो रहा है जब डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की सब्सक्रिप्शन नीतियों और बिलिंग पारदर्शिता को लेकर चिंताएं बढ़ती जा रही हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>भ्रामक सब्सक्रिप्शन तकनीकों के आरोप</strong></p>
<p style="text-align: justify;">कुकू एफएम समेत कुछ अन्य कंटेंट ऐप्स पर &ldquo;डार्क पैटर्न्स&rdquo; का इस्तेमाल करने के आरोप हैं. ये ऐसी यूज़र इंटरफेस तकनीकें होती हैं जो यूज़र्स को अनजाने में ही पेड सेवाओं के लिए साइन अप करा देती हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">उपयोगकर्ताओं की शिकायतों के अनुसार, कई प्लेटफॉर्म बेहद कम कीमत (₹1 या ₹2) में ट्रायल ऑफर देते हैं, लेकिन ट्रायल खत्म होते ही ₹149 से ₹699 तक की रकम बिना स्पष्ट जानकारी या सहमति के डेबिट हो जाती है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को कई उपयोगकर्ताओं ने इस तरह की कटौतियों को भ्रामक और अपारदर्शी बताते हुए शिकायतें भेजी हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">आलोचकों का मानना है कि इस तरह की बिलिंग रणनीतियाँ कंपनियों की राजस्व और वैल्यूएशन को कृत्रिम रूप से बढ़ा सकती हैं, जिससे निवेश प्राप्त करना आसान हो जाता है. इससे यह सवाल भी उठ रहा है कि क्या ऐसी रणनीतियों के ज़रिए व्यापारिक सफलता हासिल करना नैतिक रूप से उचित है?</p>
<p style="text-align: justify;">कुकू एफएम के अलावा, Stage और Seekho जैसे प्लेटफॉर्म भी ऐसे ही मामलों से जुड़े रहे हैं. रिपोर्टों के अनुसार, ये कंपनियाँ डिजिटल पेमेंट सिस्टम्स की कमज़ोरियों का फायदा उठाकर यूज़र्स के लिए सब्सक्रिप्शन रद्द करना या बिलिंग शर्तें समझना मुश्किल बना रही हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सरकारी सख्ती और नई गाइडलाइन्स</strong></p>
<p style="text-align: justify;">उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया है. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने हाल ही में इस पर चिंता जताई और डिजिटल इकोनॉमी में नैतिक आचरण की ज़रूरत पर बल दिया. इसके जवाब में सरकार ने &ldquo;डार्क पैटर्न्स&rdquo; के खिलाफ दिशानिर्देश जारी किए हैं और सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म्स से इन्हें लागू करने का आग्रह किया है.</p>
<p style="text-align: justify;">इन गाइडलाइन्स के तहत कंपनियों को:</p>
<p style="text-align: justify;">अपने प्लेटफॉर्म की नियमित ऑडिट करनी चाहिए ताकि भ्रामक तत्वों की पहचान हो सके. चार्ज, रिन्युअल और बिलिंग शर्तों के बारे में उपयोगकर्ताओं को स्पष्ट रूप से जानकारी देनी चाहिए. यूज़र प्रोटेक्शन और नैतिक व्यापार नीति को प्राथमिकता देनी चाहिए. राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन पर शिकायतों में तेज़ी से हुई बढ़ोतरी इस पूरे मुद्दे को और ज़्यादा गंभीर बना रही है.</p>
<p style="text-align: justify;">जहाँ एक ओर कुकू एफएम को मिलने वाली यह संभावित फंडिंग भारतीय ऑडियो कंटेंट मार्केट में बढ़ते निवेशक विश्वास को दर्शाती है, वहीं दूसरी ओर यह घटना पारदर्शिता और यूज़र फ्रेंडली अनुभव की मांग के बीच हो रही है. जैसे-जैसे नियम कड़े हो रहे हैं और उपभोक्ता जागरूक हो रहे हैं, डिजिटल कंटेंट सेक्टर अब एक ऐसे दौर में प्रवेश कर रहा है जहाँ भरोसा और स्पष्टता, विकास और पूंजी जितनी ही महत्वपूर्ण हो सकती हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><a title="ये भी पढ़ें: अमेरिका में अपनी मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी बढ़ाने का प्लान बना रही यह भारतीय कंपनी, शेयरों में आ सकता है उछाल" href="https://www.abplive.com/business/waaree-energies-planning-to-increase-its-manufacturing-capacity-in-the-us-stocks-may-rise-2965326" target="_self">ये भी पढ़ें: अमेरिका में अपनी मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी बढ़ाने का प्लान बना रही यह भारतीय कंपनी, शेयरों में आ सकता है उछाल</a></p>


Source: https://www.abplive.com/business/kuku-fm-to-get-new-funding-but-raise-questions-on-digital-subscriptions-2965430

#

करनाल का बेटा USA आर्मी में बना सार्जेंट:  पढ़ाई के साथ स्टोर कीपर की जॉब भी की; पिता बोले-बेटे ने सपना पूरा किया – Karnal News Today World News

करनाल का बेटा USA आर्मी में बना सार्जेंट: पढ़ाई के साथ स्टोर कीपर की जॉब भी की; पिता बोले-बेटे ने सपना पूरा किया – Karnal News Today World News

नशे का काला कारोबार: गर्लफ्रेंड के जरिए करता ड्रग्स सप्लाई, छह नाइजीरियन, एक नेपाली और एक युवती गिरफ्तार  Latest Haryana News

नशे का काला कारोबार: गर्लफ्रेंड के जरिए करता ड्रग्स सप्लाई, छह नाइजीरियन, एक नेपाली और एक युवती गिरफ्तार Latest Haryana News