[ad_1]
Sanam Teri Kasam Re-release Box Office Collection: 9 साल पहले 2016 में जब सनम तेरी कसम रिलीज हुई तो फिल्म कोई कमाल नहीं कर पाई. फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई. हर्षवर्धन राणे और पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन इस फिल्म में लीड में थे. हालांकि, फिल्म बड़े पर्दे से उतरी तो अपने बेहतरीन गानों की वजह से सबकी जुबान पर इसका नाम जरूर था.
फिल्म को 7 फरवरी को फिर से री-रिलीज किया गया और बॉक्स ऑफिस पर जो कुछ भी देखने को मिला वो हैरतअंगेज था. दरअसल इस फिल्म ने सैक्निल्क के मुताबिक, री-रिलीज के पहले दिन 4.25 से 4.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. जबकि हाल में रिलीज हुई बैडऐस रविकुमार और लवयापा मिलकर भी इतना कलेक्शन नहीं कर पाईं.
फिल्म ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड
राधिका राव और विनय सप्रू के डायरेक्शन में बनी सनम तेरी कसम एक रोमांटिक ड्रामा था. लेकिन 2016 में इस फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 1.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं री-रिलीज पर फिल्म ने 3 गुना से भी ज्यादा की ओपनिंग ली है.
फ्लॉप हुई थी फिल्म, अब होगी हिट!
सनम तेरी कसम को करीब 25 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया था और फिल्म ने पहली बार इंडिया में सिर्फ 9.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. यानी फिल्म सुपरफ्लॉप थी. लेकिन इस बार जिस तरह से फिल्म ने ओपनिंग ली है उसे देखकर लग रहा है कि फिल्म बहुत जल्द हिट बनने वाली है. फिल्म के टीवी पर आने के बाद इसे देखने वाले दर्शकों ने इसे कल्ट बना दिया, जिसकी वजह से री-रिलीज पर फिल्म ने अच्छा कलेक्शन किया है.
फिल्म की हीरोइन मावरा की हाल में हुई है शादी
बता दें कि इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन ने काम किया था. इस फिल्म के बाद उन्होंने इंडिया में भी खूब फैन फॉलोविंग बना ली. हाल में ही मावरा की शादी हुई है. वो 5 फरवरी को अमीर गिलानी के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं. उनके लिए भी ये खुशी की खबर है कि जब वो अनमैरिड थीं तो उनकी फिल्म फ्लॉप हुई, लेकिन शादी होते ही वो फिल्म दोबारा से हिट हो गई.
और पढ़े: अरविंद केजरीवाल के हारते ही बरस पड़े ये 3 बॉलीवुड स्टार, एक ने कहा- ‘ये विधि का विधान है…’
[ad_2]
कुंवारी एक्ट्रेस को नकारा था दर्शकों ने, शादी होते ही लाखों हुए दीवाने, जानें कैसे