in

कुंबले बोले- RR चिन्नास्वामी में वापसी कर सकती है: टीम को बटलर की कमी खल रही, RCB घरेलू परिस्थितियों के अनुकूल नहीं बन पा रही Today Sports News

कुंबले बोले- RR चिन्नास्वामी में वापसी कर सकती है:  टीम को बटलर की कमी खल रही, RCB घरेलू परिस्थितियों के अनुकूल नहीं बन पा रही Today Sports News

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

टीम इंडिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले ने कहा कि राजस्थान रॉयल्स को उम्मीद होगी कि वे आज चिन्नास्वामी स्टेडियम में वापसी कर सकते हैं। उन्होंने कहा, RR को जोस बटलर की कमी खल रही है।

जियोस्टार एक्सपर्ट कुंबले ने बुधवार को IPL 2025 रिवेंज वीक में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि RCB घरेलू परिस्थितियों के अनुकूल नहीं बन पा रही है।

RR को मैच अंतिम ओवर तक नहीं ले जाना चाहिए कुंबले बोले, मुझे लगता है कि RR को निश्चित रूप से अपने अंदर झांकना होगा और यह देखना होगा कि वे दो मैच या तीन मैच कहां हारे। मुझे लगता है कि RR वे तीन मैच जीत सकती थी। उन्हें लगा कि वे अंतिम ओवर में मैच जीत सकते हैं। यही उनसे गलती हुई। मेरा मानना ​​है कि खासकर जब आप टारगेट का पीछा कर रहे हों, तो मैच को अंत तक नहीं खिचना चाहिए, क्योंकि कुछ भी हो सकता है। हमने DC के खिलाफ ऐसा देखा, जहां मिचेल स्टार्क ने अंतिम ओवर में RR को 9 रन बनाने से रोक दिया और मैच सुपर ओवर में चला गया। जहां RR को हार झेलनी पड़ी। इसी तरह, अगला मैच LSG के खिलाफ भी ऐसा ही था, जहां RR को 2 रन से हार मिली थी।

उन्होंने आगे कहा, मुझे यकीन है कि RR को उम्मीद होगी कि वे चिन्नास्वामी स्टेडियम में चीजों को बदल सकते हैं और वापसी कर सकते हैं। यह सिर्फ समझने की बात है कि कौन सा खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में है, कौन वास्तव में अच्छा खेल रहा है। उन्हें टी-20 फॉर्मेट में लंबी पारी खेलने के ज्यादा मौके दें। मुझे यकीन है कि RR और टीम मैनेजमेंट इस पर विचार करेंगे।

RR को पिछले तीनों मुकाबले लगातार मिली है।

RR को पिछले तीनों मुकाबले लगातार मिली है।

RR को बटलर की कमी खल रही कुंबले ने कहा, मुझे लगता है राजस्थान को जोस बटलर की कमी खल रही है। बटलर एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो कुछ समय के लिए राजस्थान रॉयल्स के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी थे। उन्होंने अकेले ही सामने वाली टीम को हराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसलिए मैं थोड़ा हैरान था कि RR ने उन्हें रिटेन नहीं किया।

खिलाड़ियों को घरेलू परिस्थितियों के अनुसार ढालना चाहिए कुंबले ने कहा है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) घरेलू परिस्थितियों के अनुकूल नहीं बन पा रही है, क्योंकि वे लगातार अपने घरेलू मैदान पर हार रहे हैं। मुझे लगता है RCB को अपने घरेलू मैदान पर कुछ खास रणनीति अपनानी चाहिए और खिलाड़ियों को घरेलू परिस्थितियों के अनुसार ढालना चाहिए। लोगों को लगता है कि जब आप चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेल रहे होते हैं, तो यह सपाट ट्रैक होता है। आपको मौजूदा समय में जिस तरह के शानदार खिलाड़ी हैं और जिस तरह की बल्लेबाजी ये युवा बल्लेबाज कर रहे हैं, उसके साथ आपको 250 रन की जरूरत होती है।

#

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
कुंबले बोले- RR चिन्नास्वामी में वापसी कर सकती है: टीम को बटलर की कमी खल रही, RCB घरेलू परिस्थितियों के अनुकूल नहीं बन पा रही

पाकिस्तान सुपर लीग में बवाल, इफ्तिखार अहमद ने दिखाई ऐसी अकड़; रिजवान भी नहीं रहे पीछे – India TV Hindi Today Sports News

पाकिस्तान सुपर लीग में बवाल, इफ्तिखार अहमद ने दिखाई ऐसी अकड़; रिजवान भी नहीं रहे पीछे – India TV Hindi Today Sports News

Ray-Ban Meta Smart Glasses की भारत में होगी एंट्री, AI फीचर्स से होंगे लैस – India TV Hindi Today Tech News

Ray-Ban Meta Smart Glasses की भारत में होगी एंट्री, AI फीचर्स से होंगे लैस – India TV Hindi Today Tech News