[ad_1]
Salman Khan Show: ‘बिग बॉस 18’ सबसे पॉपुलर रियलिटी टीवी शो में से एक है. शो के मेकर्स ने मशहूर हस्तियों से संपर्क करना शुरू कर दिया है और रिपोर्ट्स के अनुसार हाल ही में शो के लिए एक और फेमस टीवी स्टार से संपर्क किया गया है. ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ खत्म होने के बाद से ही हर कोई इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा है. शो कुछ दिन पहले खत्म हुआ और इस शो की विनर सना मकबुल को बनीं. अब इसके खत्म होने के बाद से ही ‘बिग बॉस 18’ को लेकर नई अपडेट सामने आ रही है.
मानसी श्रीवास्तव करेंगी बिग बॉस 18 में एंट्री?
सलमान खान के शो के लिए मेकर्स ने कथित तौर पर शो का हिस्सा बनने के लिए मशहूर हस्तियों से संपर्क करना शुरू कर दिया है. अब तक ऐसी खबरें आ चुकी हैं कि शो के लिए अर्जुन बिजलानी, शोएब इब्राहिम, समीरा रेड्डी, दीपिका आर्य, अनीता हसनंदानी, सुरभि ज्योति, कनिका मान को अप्रोच किया गया है. हालांकि अर्जुन और शोएब ने इन अफवाहों का झूठा करार दिया है.
टीवी के दोनों ही एक्टर्स ने साफ कर दिया कि वे रियलिटी टीवी शो का हिस्सा नहीं हैं. कथित तौर पर नागिन स्टार अनीता और सुरभि ने भी भारी रकम ऑफर किए जाने के बावजूद शो को ठुकरा दिया है. अब टाइम्स नाउ की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक इश्कबाज और ‘कुंडली भाग्य’ फेम एक्ट्रेस मानसी श्रीवास्तव को ‘बिग बॉस 18’ के लिए अप्रोच किया गया है.
एक्ट्रेस को मेकर्स ने किया अप्रोच
शो से जुड़े एक करीबी सूत्र ने पोर्टल को बताया कि एक्ट्रेस से संपर्क किया गया है लेकिन इस बारे में कोई पुष्टि नहीं हुई है. मानसी को पहले भी बिग बॉस का ऑफर मिल चुका है लेकिन दूसरे प्रोजेक्ट्स में बिजी होने के कारण वह यह शो नहीं कर पाईं. हालांकि इस बार ऐसा लगता है कि मानसी ‘बिग बॉस 18’ में हिस्सा लेंगी क्योंकि उनका ऑन-गोइंग शो, ‘मैं हूं साथ तेरे’ ऑफ-एयर हो रहा है.
बता दें कि मानसी श्रीवास्तव ने इश्कबाज से लेकर कुंडली भाग्य जैसे कई सीरियलों में अपनी एक्टिंग का दम दिखाया है. एक्ट्रेस ने रब से सोणा इश्क, दो दिल बंधे इक डोरी से, ससुराल सिमर का, इश्कबाज और कुंडली भाग्य जैसे कई टीवी सीरियल में काम किया है. मानसी को कुंडली भाग्य से खूब पॉपुलैरिटी मिली है, एक्ट्रेस ने अपने किरदार से घर-घर में जगह बनाई है.
यह भी पढ़ें: Anupamaa Spoiler: आध्या को खूब टॉर्चर करेगी साइको लेडी, वनराज और अनु की इस वजह से होगी लड़ाई
[ad_2]
‘कुंडली भाग्य’ फेम ये एक्ट्रेस सलमान खान के शो में आएंगी नजर? मेकर्स ने किया अप्रोच