{“_id”:”67a7b1fea05df5c51c0ada98″,”slug”:”kuntiya-elections-triangular-contest-for-the-post-of-chief-kurukshetra-news-c-45-1-knl1024-131151-2025-02-09″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”कुंटिया चुनाव : प्रधान पद के लिए त्रिकोणीय मुकाबला”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय गैर-शिक्षक कर्मचारी संघ का कार्यालय। संवाद – फोटो : kathua news
कुरुक्षेत्र। कुंटिया चुनाव के लिए माहौल गर्म होने लगा है। प्रधान पद के लिए त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। जीत के लिए प्रत्याशी भी एड़ी चोटी का जोर लगाने लगे हैं। चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार जोरों पर है। बता दें कि चुनाव में 1153 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।
Trending Videos
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय (कुवि) के गैर शिक्षक कर्मचारी संघ (कुंटिया) का चुनाव 14 फरवरी को होगा, जिसके लिए प्रधान पद सहित अन्य पदों के लिए 47 योद्धा मैदान में डटे हुए हैं। अपने-अपने गुट की प्रतिष्ठा को लेकर उम्मीदवारों ने प्रचार-प्रसार पर पूरा जोर लगा रखा है। छुट्टी वाले दिन मतदाताओं के क्वार्टर पर जाकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करते दिखाई दे रहे हैं तो कार्यदिवस पर विभिन्न ब्रांचों, विभागों और दफ्तरों में कर्मचारियों से वोट की अपील कर रहे हैं। उधर, चुनाव के नजदीक आते ही कर्मचारी भी कयास लगाते नजर आ रहे हैं कि किस गुट का दल भारी है और किसकी जीत होगी। चुनाव में शेर ग्रुप, गुर्जर ग्रुप और कर्ण सिंह ग्रुप के उम्मीदवार सहित सात आजाद प्रत्याशी मैदान में हैं। चुनावी प्रचार-प्रसार चर्म पर है। प्रधान पद के लिए त्रिकोणीय मुकाबला है। तीनों गुट के प्रतिनिधि अपने उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार में जुटे हुए हैं।
ये स्वतंत्र उम्मीदवार है मैदान में
चुनाव अधिकारी डॉ. विवेक चावला ने बताया कि कुंटिया चुनाव में 16 अलग-अलग निर्वाचन क्षेत्र हैं, जिनमें आजाद उम्मीदवारों ने भागीदारी सुनिश्चित की है। इसमें निर्वाचन क्षेत्र एक से प्रताप राम, दो से पवन, तीन से संतोष कुमार, 12 से कर्मवीर शर्मा, 13 से गुरचरण, 14 कृष्ण कुमार और निर्वाचन क्षेत्र 15 से सत्यवान स्वतंत्र उम्मीदवार के तौर पर खड़े हुए हैं।
[ad_2]
कुंटिया चुनाव : प्रधान पद के लिए त्रिकोणीय मुकाबला