in

कीड़ों से परेशान हुए खिलाड़ी, भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान मैदान हुआ धुआं-धुआं; तस्वीरों से सब हैर Today Sports News

कीड़ों से परेशान हुए खिलाड़ी, भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान मैदान हुआ धुआं-धुआं; तस्वीरों से सब हैर Today Sports News

[ad_1]


महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच अजीब कारण से रोका गया. कोलंबो के मैदान में कीड़े आने के कारण मुकाबला रोक दिया गया. यह घटना 34वें ओवर के बाद हुई, यहां तक टीम इंडिया 154 रन बना चुकी थी. तभी दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान से बाहर जाने लगे, इसके बाद ग्राउंड स्टाफ ने मैदान में ‘बग स्प्रे’ छिड़का. इस दौरान मैच लगभग 15 मिनट तक रुका रहा.

ब्रेक होने से पहले कई बार भारत और पाकिस्तानी खिलाड़ियों को कीड़ों से परेशान होते देखा गया. पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना की ‘बग स्प्रे’ छिड़कने की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. वहीं कई पाक प्लेयर्स कीड़ों के कारण बिगड़ती स्थिति को लेकर अंपायरों से बात करते भी दिखे.

कीड़ों के कारण खेल में बाधा आने लगी थी, इसी बीच पाकिस्तान का एक सब्स्टीट्यूट प्लेयर कीड़ों पर स्प्रे छिड़कता देखा गया. वहीं पाक कप्तान फातिमा सना ने भी ऐसा किया. जब भारतीय बल्लेबाजों को भी ज्यादा परेशानी हुई तो अंततः अंपायरों ने खेल को रोकने का निर्णय लिया. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में ऐसी घटनाएं बहुत कम देखने को मिलती हैं. अच्छी बात यह रही कि मैच ज्यादा देर नहीं रुका रहा.

ब्रेक लिए जाने से पहले हरलीन देओल आउट होने वाली आखिरी भारतीय बल्लेबाज रहीं. उन्होंने 46 रन बनाए. वहीं मैच दोबारा शुरू होने के कुछ देर बाद ही जेमिमा रोड्रीगेज भी आउट हो गईं, जिन्होंने 32 रनों का योगदान दिया. स्मृति मंधाना एक बार फिर फ्लॉप रहीं, जो इस बार सिर्फ 23 रन बना सकीं.

यह भी पढ़ें:

पाटीदार-गायकवाड़ हारे फाइनल, ईशान किशन भी रहे फ्लॉप, इस टीम ने 93 रनों से धो डाला; बन गई चैंपियन

वनडे सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स पड़े बीमार, खाने की जांच रिपोर्ट आई सामने, BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भी दिया बयान



[ad_2]
कीड़ों से परेशान हुए खिलाड़ी, भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान मैदान हुआ धुआं-धुआं; तस्वीरों से सब हैर

तिमाही नतीजे से लेकर अमेरिका में शटडाउन तक… स्टॉक मार्केट के लिए कैसा रहेगा अगला हफ्ता? Business News & Hub

तिमाही नतीजे से लेकर अमेरिका में शटडाउन तक… स्टॉक मार्केट के लिए कैसा रहेगा अगला हफ्ता? Business News & Hub

भारत-अमेरिका रिश्तों में तेल और Gas की deal से नया संतुलन, रूस से तेल की खरीद कम| Paisa Live Business News & Hub

भारत-अमेरिका रिश्तों में तेल और Gas की deal से नया संतुलन, रूस से तेल की खरीद कम| Paisa Live Business News & Hub