[ad_1]
Manoj Kumar Religion: बॉलीवुड के फेमस एक्टर मनोज कुमार का मुंबई के धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में 4 अप्रैल की सुबह निधन हो गया. 87 साल के मनोज कुमार काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. इसके चलते उन्हें 21 फरवरी को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था.

क्या आप जानते हैं जो मनोज कुमार अपनी देशभक्ति फिल्मों की वजह से भारत कुमार के नाम से जाने जाने लगे उनका जन्म कहां हुआ था और उनका धर्म क्या है. तो चलिए जानते हैं.
पाकिस्तान में जन्मे थे मनोज कुमार
मनोज कुमार का जन्म 24 जुलाई 1937 को अविभाजित भारत के एबटाबाद में हुए था जो अब पाकिस्तान का एक शहर है. ये शहर पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आता है. जब हिंदुस्तान का बंटवारा हुआ तब मनोज सिर्फ 10 साल के थे और तब उनकी फैमिली एबटाबाद छोड़कर दिल्ली आ गई.
किस धर्म को मानते थे मनोज कुमार
मनोज कुमार हिंदू धर्म को मानते थे. उनका जन्म एक पंजाबी हिंदू ब्राह्मण परिवार में हुआ था. पाकिस्तान से इंडिया आए मनोज का परिवार रिफ्यूजी की तरह किंग्सवे कैंप में रहा. शुरुआती दौर में काफी मुश्किलों का सामना करने के बावजूद मनोज कुमार ने अपनी पढ़ाई जारी रखी और दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज से ग्रेजुएशन किया.
मनोज कुमार के निधन पर भावुक हुए उनके चाहने वाले
मनोज कुमार के दुनिया को अलविदा कह जाने के बाद पूरे बॉलीवुड जगत और उनके फैंस में दुखों का पहाड़ टूट गया है. उनके निधन पर एक्टर धर्मेंद ने पुराने समय को याद करते हुए कहा है कि – ”हमारी एक साथ कई यादें हैं. हमने फिल्म उद्योग में अपने शुरुआती दिन एक साथ बिताए थे.”
डॉक्टर ने दी मनोज कुमार के निधन की जानकारी
कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल के सीईओ और कार्यकारी निदेशक डॉ. संतोष शेट्टी ने मनोज कुमार के निधन की खबर दी है. उन्होंने कहा, ” एक्टर मनोज कुमार जी का सुबह लगभग 3 बजकर 30 मिनट पर कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉसिप्टिल में उम्र से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं की वजह से निधन हो गया. वो पिछले कुछ हफ्तों से अस्पताल में भर्ती थे.”
तो वहीं सलमान खान ने उनकी बेहतरीन फिल्मों को याद करते हुए उन्हें ट्रू लीजेंड बताया है. पूनम ढिल्लों और आमिर खान ने भी एक्टर के निधन पर शोक जताया है.

और पढ़ें: रोहित शेट्टी के शो में खतरों से खेलेंगी मल्लिका, सिद्धार्थ माल्या भी करेंगे स्टंट ?
[ad_2]
किस धर्म को मानते थे पाकिस्तान में जन्मे मनोज कुमार?