in

“किसी भी मस्जिद को छुआ नहीं जाएगा”, वक्फ बिल पर BJP नेता रविशंकर प्रसाद का बड़ा बयान – India TV Hindi Politics & News

“किसी भी मस्जिद को छुआ नहीं जाएगा”, वक्फ बिल पर BJP नेता रविशंकर प्रसाद का बड़ा बयान – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : FILE PHOTO
वक्फ बिल पर रविशंकर प्रसाद का बड़ा बयान

संसद के दोनों सदनों से पास हुआ वक्फ बिल अब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हस्ताक्षर के बाद कानून बन जाएगा। वक्फ बिल को लेकर भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने बड़ी बात कह दी है। उन्होंने कहा है कि लोकसभा और राज्यसभा में तीखी बहस के बाद पारित हुए वक्फ (संशोधन) विधेयक से मुस्लिम समुदाय की महिलाओं को लाभ होगा और पारदर्शिता सुनिश्चित होगी। शुक्रवार को एनडीटीवी से खास बातचीत में पूर्व कानून मंत्री ने जोर देकर कहा कि किसी भी मस्जिद, पूजा स्थल या कब्रिस्तान को नहीं छुआ जाएगा।

#

मुस्लिम महिलाओं को सशक्त बनाएगा विधेयक

उन्होंने कहा कि विधेयक मुस्लिम महिलाओं को सशक्त बनाएगा और विधवाओं तथा समुदाय के हाशिए पर पड़े लोगों की मदद करेगा। प्रसाद ने कहा, “वक्फ कोई धार्मिक संस्था नहीं है। यह एक कानूनी या वैधानिक संस्था है… ‘मुत्तवली’ सिर्फ एक अधीक्षक या प्रबंधक है। संपत्ति पर उसका कोई अधिकार नहीं है, क्योंकि एक बार वक्फ बन जाने के बाद संपत्ति अल्लाह के पास चली जाती है, शांति उस पर हो।” 

इस विधेयक की सभी सराहना करेंगे

प्रसाद ने कहा कि भारत में दुनिया में सबसे ज्यादा वक्फ संपत्तियां हैं लेकिन आप ही बताएं कि वहां कितने अस्पताल, विश्वविद्यालय और प्रशिक्षण केंद्र बनाए गए हैं। क्या प्रबंधक संपत्ति का उपयोग उसी तरह कर रहा है जिस तरह से इसे समर्पित करने वाला व्यक्ति चाहता था या वह अपनी जेबें भर रहा है? यही सवाल है और इस पर एक नाटक रचा जा रहा है… मैं आपको बता दूं कि मेरे राज्य और पूरे देश के लोग (इस विधेयक) की सराहना करेंगे।

सबकुछ ऑनलाइन होगा, कुछ छुपाया नहीं जाएगा

पारदर्शिता को लेकर उन्होंने कहा कि सब कुछ ऑनलाइन उपलब्ध होगा, डिजिटलीकरण होगा, आप देख सकते हैं कि कौन सी संपत्ति कहां है, मुत्तवली कौन है, वाकिफ (संपत्ति समर्पित करने वाला व्यक्ति) की मंशा के अनुसार विशेष संपत्ति का क्या उपयोग किया जा रहा है। इसलिए, अब ये सभी चीजें बहुत पारदर्शी हैं। पूर्व कानून मंत्री ने इस बात पर भी जोर दिया कि भारत की राजनीति में  कायापलट’ हुआ है। भारत बदल गया है। और मैं कहूंगा कि अल्पसंख्यक समुदाय के युवा और विचारशील समुदाय भी बदल गए हैं… और कुछ लोग 1990 और 1980 के दशक के तर्क से उस बदलाव को विफल करने की कोशिश कर रहे हैं।”

#

Latest India News



[ad_2]
“किसी भी मस्जिद को छुआ नहीं जाएगा”, वक्फ बिल पर BJP नेता रविशंकर प्रसाद का बड़ा बयान – India TV Hindi

वर्ल्ड अपडेट्स:  पापुआ न्यू गिनी में 6.9 तीव्रता का भूकंप, 10 किलोमीटर की गहराई पर केंद्र था Today World News

वर्ल्ड अपडेट्स: पापुआ न्यू गिनी में 6.9 तीव्रता का भूकंप, 10 किलोमीटर की गहराई पर केंद्र था Today World News

शेयर बाजार में निवेशकों के डूबे 10 लाख करोड़, मेटल और फार्मा के शेयरों ने मचाया कोहराम Business News & Hub

शेयर बाजार में निवेशकों के डूबे 10 लाख करोड़, मेटल और फार्मा के शेयरों ने मचाया कोहराम Business News & Hub