in

किसी को सांप काट ले तो उसे सबसे पहले क्या देना चाहिए? ये रहा जवाब Health Updates

किसी को सांप काट ले तो उसे सबसे पहले क्या देना चाहिए? ये रहा जवाब Health Updates

[ad_1]

Emergency Step after Snake Bite: बरसात का मौसम हो या किसी गांव-कस्बे का इलाका, सांप का डर हमेशा लोगों के मन में बना रहता है. खेतों, झाड़ियों, यहां तक कि घरों के आसपास भी कई बार सांप दिखाई दे जाते हैं. ऐसी स्थिति में अगर किसी को सांप काट ले, तो अफरा-तफरी मच जाती है. लोग घबरा जाते हैं और अक्सर घबराहट में सही कदम उठाने के बजाय गलत इलाज या देसी नुस्खों का सहारा लेते हैं, जिससे मरीज की हालत और बिगड़ जाती है.

सांप के काटने पर समय पर और सही इलाज ही जान बचा सकता है. ऐसे में सबसे जरूरी सवाल यह उठता है कि अगर किसी को सांप काट ले, तो उसे सबसे पहले क्या देना चाहिए और क्या नहीं देना चाहिए? इस विषय पर डॉक्टर रूपेंद्र कुमार की सलाह बेहद उपयोगी साबित हो सकती है. आइए जानते हैं उनके अनुसार सांप के काटने के तुरंत बाद क्या करें और क्या बिल्कुल न करें.

ये भी पढ़े- डिलीवरी के कितने महीने बाद तक खानी चाहिए दवाएं, बेहद जरूरी है ये बात

सबसे पहले व्यक्ति को शांत रखें

डॉ. रूपेंद्र कुमार के अनुसार, सांप के काटने के बाद घबराहट और दौड़-भाग से जहर तेजी से शरीर में फैल सकता है. इसलिए सबसे पहला कदम है व्यक्ति को शांत रखना और उसकी हरकतों को सीमित करना. जितना कम वह हिलेगा, उतना कम जहर फैलेगा.

मरीज को तुरंत सुरक्षित स्थान पर ले जाएं

अगर व्यक्ति किसी खेत या झाड़ी में है, तो उसे तुरंत वहां से हटा कर छायादार और आरामदायक स्थान पर लाएं, ताकि वह स्थिर रह सके और हवा मिलती रहे.

कपड़े या गहनों को ढीला करें

जहां सांप ने काटा है उस जगह के पास के कपड़े, घड़ी, ब्रेसलेट या अंगूठी जैसे तंग सामानों को ढीला या हटा दें, ताकि सूजन होने पर ब्लड फ्लो बाधित न हो.

जहर को फैलने से रोकें

कई लोग अब भी मानते हैं कि जहर को चूसकर निकालना चाहिए, लेकिन यह तरीका खतरनाक है. इसकी बजाय मरीज की कटी हुई जगह को हिलने न दें, और हो सके तो उसे हृदय से नीचे रखें.

एंटी-वेनम इंजेक्शन ही है असली इलाज

एंटी-वेनम (Anti-venom) ही सांप के काटने का असली और प्रभावी इलाज है. मरीज को बिना समय गंवाए नजदीकी अस्पताल या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाएं, जहां एंटी-वेनम उपलब्ध हो.

ये भी पढ़ें: किस बीमारी से जूझ रहीं पूर्व चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ की दोनों बेटियां, जानें ये कितनी खतरनाक?

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
किसी को सांप काट ले तो उसे सबसे पहले क्या देना चाहिए? ये रहा जवाब

Next Dalai Lama from free democratic country, not from China: Arunachal Pradesh CM Pema Khandu  Today World News

Next Dalai Lama from free democratic country, not from China: Arunachal Pradesh CM Pema Khandu Today World News

मलेशिया में पुलिस का हेलिकॉप्टर सीधे नदी में गिरा, VIDEO:  पांचों क्रू मेंबर बचाए गए, सैन्य अभ्यास के दौरान हादसा Today World News

मलेशिया में पुलिस का हेलिकॉप्टर सीधे नदी में गिरा, VIDEO: पांचों क्रू मेंबर बचाए गए, सैन्य अभ्यास के दौरान हादसा Today World News