[ad_1]
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब के बाढ़ प्रभावित एरिया का जायजा लेते हुए।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल 9 सितंबर को पंजाब और हिमाचल के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया था। इस दौरान जहां उन्होंने अधिकारियों और मंत्रियों से मीटिंग की थी, वहीं बाढ़ प्रभावित लोगों व सुरक्षा कार्य में जुटे एनडीआरएफ व एसडीआरएफ के जवानो
.
इसी मुलाकात का एक वीडियो उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। यह वीडियो 1 मिनट 12 सेकेंड का है। इसमें उन्होंने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में किसी भी नागरिक को लगना नहीं चाहिए कि इस मुश्किल घड़ी में मेरा हाल पूछने वाला कोई नहीं है, मेरा कोई हाथ पकड़ने वाला नहीं है। ऐसा ही समय होता है जब लोगों को सरकार की जरूरत होती है। ऐसे में पूरी संवेदनशीलता और सिस्टम में काम करना चाहिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों की बात सुनकर उन्हें नमन करते हुए।
सीएम का पंजाब दौरा दोपहर 3 बजे से शाम साढ़े 5 बजे तक चला था। इस दौरे को उन्होंने वीडियो में चार सीन में दिखाया है –
केंद्र राज्य के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगा
वीडियो के शुरू में पीएम हेलिकॉप्टर में बैठकर पंजाब के बाढ़ प्रभावित एरिया का दौरा कर रहे हैं। इस दौरान वह पहले कहते हैं कि भारत सरकार पूरी तरह राज्य सरकार के साथ रहकर, जो भी कदम से कदम मिलाकर, कंधे से कंधा मिलाकर कर सकते हैं, पूरा प्रयास रहेगा।
1600 करोड़ पंजाब के हवाले करूंगा
दूसरे सीन मीटिंग का है। इसमें वह कहते हैं कि वह 1600 करोड़ रुपए पंजाब के हवाले करेंगे, ताकि उन्हें तुरंत जो काम करने हैं, वह कर सकें। सभी विषयों में भारत सरकार अपनी योजनाओं से जो भी कर सकती है, उसे प्रायोरिटी देकर पूरा किया जाएगा।
किसान पेन देकर बोला- पंजाब का भाग्य लिख दो
तीसरा सीन बाढ़ प्रभावित किसानों से मिलने का है। इसमें किसान पीएम से थोड़ा पीछे बैठाए गए थे। वह वहां पर पहुंचते ही सभी से कहते हैं कि पास में आ जाइए, मैं आपके लिए ही आया हूं। फिर एक किसान खड़ा होकर कहता है कि जैसे कुल दुनिया का मालिक परमात्मा है, वैसे आप इंडिया के मालिक हो। वह एक पेन हाथ में लेकर कहता है कि यह एक छोटी सी चीज आपको भेंट करने लगा हूं कि इससे पंजाब का लेख (भाग्य) लिख दो। फिर वह पेन पीएम को पकड़ा देता है। प्रधानमंत्री पेन पकड़ते हुए कहते हैं कि यह आपका प्यार है भाई। इसके साथ ही पंजाब भाजपा प्रधान सुनील जाखड़ धान की खराब हुई फसल उन्हें दिखाते हुए नजर आते हैं।
ऐसे समय में सरकार की जरूरत होती है
चौथे सीन में प्रधानमंत्री कहते हैं कि किसी भी नागरिक को लगना नहीं चाहिए कि मेरा कोई पूछने वाला नहीं है, मेरा कोई हाथ पकड़ने वाला नहीं है। ऐसा ही समय होता है जब लोगों को सरकार की जरूरत होती है। इसलिए बड़ी संवेदनशीलता के साथ सिस्टम में काम करना चाहिए।
1988 के बाद पहली बार भंयकर बाढ़
पंजाब में 1988 के बाद भयंकर बाढ़ आई हुई है। राज्य के सभी 23 जिले बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। राज्य सरकार ने इसे अपने स्तर पर आपदा घोषित किया हुआ है। केंद्र सरकार ने पंजाब को फौरी तौर पर 1600 करोड़ की सहायता दी है। वहीं, पंजाब सरकार ने किसानों को फसलों का नुकसान 20 हजार प्रति एकड़, मृतकों के परिवारों को चार लाख, बैंक की किस्तें छह महीने माफ जैसे बड़े ऐलान किए हैं। इसके अलावा जो रेत खेतों में बहकर आई है, उसे किसानों को उठाने की मंजूरी दी है। हालांकि पंजाब सरकार ने केंद्र सरकार से 20 हजार करोड़ के पैकेज की मांग की थी।
[ad_2]
किसी को नहीं लगना चाहिए कोई हाथ पकड़ने वाला नहींं: पीएम ने पंजाब दौरे का वीडियो शेयर किया; किसान बोला-पंजाब का लेख लिख दो – Punjab News

