in

किसी अंग्रेज ने लिखकर दे दिया है, एमएसपी का फुल फॉर्म भी नहीं पता : शाह Haryana Circle News

किसी अंग्रेज ने लिखकर दे दिया है, एमएसपी का फुल फॉर्म भी नहीं पता : शाह  Haryana Circle News

[ad_1]


टोहाना में रैली के दौरान प्रत्याशी देवेंद्र बबली के साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह।

टोहाना (फतेहाबाद)। अमित शाह ने जन आशीर्वाद रैली में कहा कि भाजपा ने धुआं मुक्त हरियाणा बनाया है। पढ़ी-लिखी पंचायत देने का काम किया है। हरियाणा बासमती चावल का देश का सबसे बड़ा निर्यातक बना है। कांग्रेसियों व राहुल बाबा को एमएसपी का फुल फॉर्म भी नहीं पता है। किसी अंग्रेज ने लिखकर दे दिया है, और चिल्लाने लगते हैं। हरियाणा में भाजपा सरकार 24 फसलें एमएसपी पर खरीद रही है, जो पूरे देश में सबसे अधिक है। भावांतर योजना किसानों का कल्याण करती है। गांवों में लाल डोरे को समाप्त करके मालिकाना हक देने वाला हरियाणा पहला प्रदेश है।

Trending Videos

राहुल को सिख समाज से माफी मांगनी चाहिए

हरियाणा पंजाब से सटा हुआ है। पूरा देश सिख गुरुओं पर नाज करता है। दशम पिता का सम्मान हर घर में होता है। हर स्कूल व घर में दशम पिता व गुरु नानक महाराज की तस्वीर लगी है। राहुल बाबा कहते हैं कि भारत में सिखों को पगड़ी, कड़ा पहनने की अनुमति नहीं है। राहुल बाबा कौन से भारत में जीते हैं। यहां सिख ही नहीं हम भी गुरुद्वारा में जाते हैं, तो बड़े शान से पगड़ी डालकर गुरु ग्रंथ साहिब को मत्था टेकते हैं। दिल्ली में कांग्रेस की सरकार थी, हजारों सिखों का कत्लेआम हुआ। राहुल बाबा के पिता ने कहा था कि बड़ा पेड़ गिरता है, तो जमीन हिलती है। राहुल बाबा को तो पगड़ी डालकर गुरुद्वारे में जाकर सिख समाज से माफी मांगनी चाहिए। हरमंदिर साहिब हो या डॉ. मनमोहन सिंह सबका अपमान कांग्रेस ने ही किया है।

तीन बार वन रैंक-वन पेंशन में बढ़ोतरी करने का काम मोदी सरकार ने किया

हरियाणा वीरों की भूमि रहा है। छोटे से हरियाणा से हर दसवां जवान प्रदेश की माएं भेजती हैं। देशभर के लोग हरियाणा की मातृशक्ति को प्रणाम करते हैं, जो देश की रक्षा के लिए अपने नौनिहालों को भेजती हैं। 40 साल से जवान वन रैंक-वन पेंशन मांगते थे, लेकिन कांग्रेस के जूं तक नहीं रेंगी। साल 2014 में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने, और 2015 में वन रैंक-वन पेंशन लागू कर दी गई। इसका तीसरा संस्करण लागू हो चुका है। तीन बार वन रैंक-वन पेंशन में बढ़ोतरी करने का काम मोदी सरकार ने किया है। हथीन से लेकर थानेसर व पलवल में कांग्रेस की रैलियों में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगते हैं। यह सब देखकर चिंतित हूं कि राहुल गांधी इनको रोकते भी नहीं है।

[ad_2]

पहले अमेरिकी दौरे पर खो गया था मोदी का पासपोर्ट:  आडवाणी ने कहा था- क्लीन शेव होकर जाना; साथियों ने सुनाए कई रोचक किस्से – Gujarat News Today World News

पहले अमेरिकी दौरे पर खो गया था मोदी का पासपोर्ट: आडवाणी ने कहा था- क्लीन शेव होकर जाना; साथियों ने सुनाए कई रोचक किस्से – Gujarat News Today World News

मतदान से पहले बूथों पर जाकर व्यवस्था जांच लें पोलिंग पार्टियां : लक्षित सरीन Latest Haryana News

मतदान से पहले बूथों पर जाकर व्यवस्था जांच लें पोलिंग पार्टियां : लक्षित सरीन Latest Haryana News