in

किसान पांच फरवरी तक फसलों में सिंचाई न करें : कृषि विभाग Haryana Circle News

किसान पांच फरवरी तक फसलों में सिंचाई न करें : कृषि विभाग  Haryana Circle News

[ad_1]


गेहूं की फसल पर छाई ओस की बूंदें। 

फतेहाबाद। मौसम में आए परिवर्तन के चलते जिले में पिछले चार दिनों से लगातार गहरी धुंध छा रही है। इसके चलते सोमवार को धुंध छाई रही। इस दौरान दृश्यता मात्र 10 मीटर तक दर्ज की गई। इससे वाहन चालकों व आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। सोमवार को सुबह छाई धुंध से वाहन चालकों ने हेड लाइट जलाकर सफर तय किया।

Trending Videos

इससे सफर को तय करने में दोगुना से अधिक समय लगा। हालांकि, सुबह साढ़े 11 बजे धूप निकलने के बाद राहत मिली। वहीं कृषि अधिकारियों के अनुसार, बारिश के आसार के चलते किसान पांच फरवरी तक फसलों में सिंचाई न करें।

फसलों को मिलेगा फायदा :

#

किसान ओमप्रकाश राजा राम धर्मपाल बबलू और मंगतराम आदि ने बताया कि छा रही धुंध से सुबह के समय काफी मात्रा में पानी गिरता है। पानी की पूर्ति पूरी हो रही है। वही मौसम में आए परिवर्तन से अगर बारिश होती है तो यह फसलों के पकाव के लिए मददगार साबित होगी। इससे फसलों की बेहतरीन पैदावार होने की संभावना है।

बारिश होने से फसलों का फायदा होगा। बारिश के पानी में पांच प्रतिशत तक नाइट्रोजन की मात्रा होती है। जिसे फसलों में खाद की पूर्ति पूरी होगी। इस समय किसानों से निवेदन है कि पांच तारीख तक फसलों में सिंचाई न करें।

– डॉ. बहादुर सिंह गोदारा, सहायक कृषि अधिकारी, भट्टूकलां

[ad_2]

Fatehabad News: किसानों ने नलकूपों के लिए मांगी अधिक बिजली  Haryana Circle News

Fatehabad News: किसानों ने नलकूपों के लिए मांगी अधिक बिजली Haryana Circle News

Sirsa News: गोल्डन क्रिकेट प्रतियोगिता में पम्मेकलां की टीम बनी चैंपियन, फाइनल में लालड़ू मंडी टीम की नौ विकेट दी शिकस्त Latest Haryana News

Sirsa News: गोल्डन क्रिकेट प्रतियोगिता में पम्मेकलां की टीम बनी चैंपियन, फाइनल में लालड़ू मंडी टीम की नौ विकेट दी शिकस्त Latest Haryana News