in

किसान का दिल्ली कूच का आह्वान : पुलिस ने पंजाब सीमा पर लगाए 21 नाके, पैरामिलिट्री फोर्स की तैनात, किसान नेता बोले- रास्ते रोकने के बजाय बातचीत करे सरकार Latest Haryana News

किसान का दिल्ली कूच का आह्वान : पुलिस ने पंजाब सीमा पर लगाए 21 नाके, पैरामिलिट्री फोर्स की तैनात, किसान नेता बोले- रास्ते रोकने के बजाय बातचीत करे सरकार Latest Haryana News

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

सिरसा। किसान संगठनों ने छह दिसंबर को दिल्ली कूच का आह्वान किया है। ऐसे में पुलिस ने डबवाली के साथ पंजाब की सीमा पर सात स्थायी व 14 अस्थायी नाके लगाए गए हैं। बठिंडा व मलोट नाके पर पैरामिलिट्री फोर्स की एक कंपनी तैनात की गई है।

वीरवार को सिरसा पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण व डबवाली पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने मलोट नाके, बठिंडा नाके तथा मुसाहिबवाला नाके पर जाकर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया। उन्होंने पुलिस जवानों को पंजाब व राजस्थान सीमा पर स्थापित नाकों और अन्य मार्गों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों और थाना प्रभारियों को विशेष सावधानी व सतर्कता बरतने के लिए कहा है। पुलिस प्रशासन की ओर से आमजन से भी अपील है कि समाज के सभी लोग किसी भी अफवाह व बहकावे में न आए और जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। अफवाहों पर ध्यान न दें।

पुलिस जवानों की मॉक ड्रिल करवाई

सिरसा में आपात स्थिति के दौरान जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस जवानों की मॉक ड्रिल करवाई गई। मॉक ड्रिल के दौरान पुलिस अधिकारियों तथा कर्मियों को भीड़ पर नियंत्रण करने तथा आपात स्थिति से निपटने के बारे में जानकारी दी गई।

सोशल मीडिया पर रहेगी पैनी नजर : पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं, सभी थाना प्रभारी फेसबुक, ट्विटर तथा इंस्टाग्राम इत्यादि पर साइबर सेल की मदद से पैनी नजर रखें झूठी अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करें।

किसान नेता बोले- रास्ते रोकने के बजाय बातचीत करे सरकार

सिरसा। भारतीय किसान एकता (बीकेई) के अध्यक्ष लखविंद्र सिंह औलख ने कहा कि सरकार किसानों की मांगों को मानने के बजाय एक अलग ही माहौल प्रदेश में बना रही है। किसानों में सरकार के प्रति भारी रोष है। औलख ने कहा कि 13 फरवरी से किसान अपनी मांगों को लेकर फिर से धरने पर हैं। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल खनौरी बॉर्डर पर आमरण-अनशन पर बैठे हैं। औलख ने कहा कि किसान निर्धारित रूट के अनुसार ही शंभू मोर्चे से दिल्ली की ओर कूच करेंगे। इसके अलावा किसी अन्य रास्ते से दिल्ली में नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व की भांति सरकार की ओर से जिले के आसपास लगते क्षेत्रों में बैरिकेडिंग की जा रही है। इसके कारण आमजन को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि किसान तो शांति से अपने संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन सरकार बार-बार किसानों को आंदोलन के लिए उकसा रही है। सरकार को बातचीत कर किसानों की समस्याओं का हल करना चाहिए। संवाद

इन पर रहेगा प्रतिबंध

जिलाधीश शांतनु शर्मा ने जिले में धारा 163 लागू करने के आदेश जारी किए हैं। पांच या अधिक व्यक्तियों का कोई भी जमावड़ा, पैदल, वाहनों या ट्रैक्टर-ट्रॉलियों या किसी अन्य माध्यम से कोई जुलूस/प्रदर्शन निकालने पर रोक रहेगी। हथियार, ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर डीजे या लाउडस्पीकर के माध्यम से भड़काउ संगीत बजाना पर प्रतिबंध रहेगा।

[ad_2]
किसान का दिल्ली कूच का आह्वान : पुलिस ने पंजाब सीमा पर लगाए 21 नाके, पैरामिलिट्री फोर्स की तैनात, किसान नेता बोले- रास्ते रोकने के बजाय बातचीत करे सरकार

Bhiwani News: बैडमिंटन प्रतियोगिता में खुशी रही विजेता Latest Haryana News

Bhiwani News: बैडमिंटन प्रतियोगिता में खुशी रही विजेता Latest Haryana News

Bhiwani News: कल के कलाकार के लिए ऑडिशन में 60 बच्चों ने लिया हिस्सा Latest Haryana News

Bhiwani News: कल के कलाकार के लिए ऑडिशन में 60 बच्चों ने लिया हिस्सा Latest Haryana News