in

किसान का एक-एक दाना खरीदा : लक्ष्मण Latest Haryana News

किसान का एक-एक दाना खरीदा : लक्ष्मण  Latest Haryana News

[ad_1]


फोटो : 08विधायक लक्ष्मण सिंह यादव का स्वागत करते हुए। स्रोत : पीआरओ

संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

रेवाड़ी। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की ओर से खाद्य एवं पोषण सुरक्षा के तहत जिलास्तरीय बाजरा उत्सव का आयोजन गांव गिंदोखर में किया गया। इस दौरान प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया गया। इसके मुख्यअतिथि विधायक लक्ष्मण सिंह यादव रहे। उन्होंने कहा कि किसानों की उपज का एक-एक दाना खरीदा गया।

कार्यक्रम में डीडीए जितेंदर सहरावत, एसडीओ डॉ. दीपक कुमार, टीए अनिल यादव, बीएओ अजीत सिंह, डीएचओ डॉ. मंदीप यादव, डॉ. प्रदीप यादव व कृषि विशेषज्ञ डॉ. बलबीर ने विधायक का फूलमालाओं से स्वागत किया गया। किसानों को संबोधित करते हुए विधायक लक्ष्मण यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी के नेतृत्व में केंद्र व प्रदेश की डबल इंजन की सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में बड़े कदम उठा रही है। गत दिनों ही सरकार ने हरियाणा के किसानों की तमाम फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने की घोषणा की है, जिसके चलते प्रदेशभर के किसानों में भारी खुशी का माहौल है।

उन्होंने कहा कि बाजरा इस क्षेत्र की प्रमुख फसलों में है। भाजपा सरकार से पूर्व बाजरे को कोई पूछने वाला नहीं था, लेकिन भाजपा सरकार आने के बाद न केवल किसानों को बाजरे को समर्थन मूल्य पर खरीदने का कार्य किया, बल्कि किसान का एक-एक दाना खरीदा भी गया। उन्होंने कृषि वैज्ञानिकों से भी आह्वान किया कि वह बाजरे की उन्नत किस्मों को ईजाद करें, ताकि किसानों को इसका भरपूर लाभ मिल सके। विधायक ने कहा कि किसानों को औजारों व खाद-बीज पर सब्सिडी के अलावा बिजाई से लेकर एमएसपी पर फसलों की खरीद तक सरकार ने बेहतरीन व्यवस्था धरतीपुत्र को देने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि किसानों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। इस दौरान प्रगतिशील किसानों का भी सम्मान किया गया। इस मौके पर प्रगतिशील किसान यशपाल खोला, सुरेश मास्टर, मास्टर राकेश कुमार समेत जिलेभर से पहुंचे काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।

[ad_2]
किसान का एक-एक दाना खरीदा : लक्ष्मण

Rewari News: तीन घंटे देरी से पहुंची आला हजरत एक्सप्रेस ट्रेन  Latest Haryana News

Rewari News: तीन घंटे देरी से पहुंची आला हजरत एक्सप्रेस ट्रेन Latest Haryana News

Sirsa News: पुलिस के अभियान के आ रहे सार्थक परिणाम, नशा छोड़कर खेलों से जुड़ रहे जिले के युवा Latest Haryana News

Sirsa News: पुलिस के अभियान के आ रहे सार्थक परिणाम, नशा छोड़कर खेलों से जुड़ रहे जिले के युवा Latest Haryana News