“_id”:”66feec7337770d4c840024b4″,”slug”:”will-give-jobs-to-the-families-of-farmers-of-the-state-killed-in-the-farmers-movement-hooda-sirsa-news-c-128-1-svns1027-126693-2024-10-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”किसान आंदोलन में मारे गए प्रदेश के किसानों के परिवारों को देंगे नौकरी : हुड्डा”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा
Updated Fri, 04 Oct 2024 12:41 AM IST
जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा। पार्टी प्रवक्ता
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
चोपटा। चुनाव के लिए प्रचार के आखिरी दिन ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी भरत सिंह बैनीवाल के पक्ष में रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने प्रचार किया। सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में जनता ने कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना लिया है। इनेलो, जजपा व हलोपा की चालों से जनता भलीभांति परिचित हो चुकी है। ये तीनों पार्टियां बीजेपी की बी टीमें हैं, जो कांग्रेस की सरकार बनने से रोकने के लिए अंदरूनी तौर पर एकजुट हैं।
उन्होंने कहा कि जनता इनकी राजनीति को अच्छी तरह समझ चुकी है। हुड्डा ने कहा कि भाजपा ने हरियाणा को विकास की पटरी से नीचे उतार दिया है। हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने पर आंदोलन के दौरान मारे गए हरियाणा के किसानों के परिवारों को एक-एक सरकारी नौकरी दी जाएगी। हुड्डा ने कहा कि भरत सिंह उनके चाचा लगते है, जीत के बाद हम चाचा भतीजा मिलकर ऐलनाबाद में विकास की गंगा बहाएंगे।
भावुक हुए भरत सिंह बैनीवाल, बोले- यह मेरा आखिरी चुनाव
जनसभा में को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी भरत सिंह बैनीवाल ने भावुक होते हुए कहा कि यह उनका आखरी चुनाव है। इसके बाद वह चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने लोगों के आगे अपनी झोली फैलाते हुए इस चुनाव में उनको जीत दिलाने की भावुक अपील की।
[ad_2]
किसान आंदोलन में मारे गए प्रदेश के किसानों के परिवारों को देंगे नौकरी : हुड्डा