in

किसान आंदोलन के समर्थन में पंजाब बंद: किसानों ने अमृतसर-दिल्ली नेशनल हाईवे जाम किया, हरियाणा में भी रूट डायवर्ट – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पंजाब में किसान नेशनल हाईवे और टोल प्लाजों पर बैठ गए हैं। यहां पुलिस कर्मचारी तैनात किए गए हैं।

फसलों की MSP का गारंटी कानून समेत 13 मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में आज पंजाब बंद है। किसानों ने सुबह 7 बजे हाईवे बंद कर दिए। अमृतसर-दिल्ली और जालंधर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर किसान बैठ गए हैं।

.

#

इसके साथ 10 बजे से बसें भी बंद हो जाएंगी। बंद को धार्मिक व सामाजिक संगठनों, कर्मचारियों, व्यापारियों और जत्थेबंदियों ने समर्थन दिया है। राज्य में 52 ट्रेन रद्द की गई हैं, जबकि 22 के रूट बदले गए हैं। इस दौरान बाजार और संस्थान भी बंद रहेंगे।

#

हालांकि, इमरजेंसी सेवाओं में कोई रुकावट नहीं आएगी। यदि किसी की कोई परीक्षा, इंटरव्यू, आदि है तो उसे भी नहीं रोका जाएगा। पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ समेत सभी यूनिवर्सिटी ने आज होने वाले एग्जाम स्थगित कर दिए। किसान नेताओं ने पंजाब बंद को कामयाब बनाने के लिए लोगों से सहयोग की अपील की है। वहीं सभी जिलों में पुलिस और प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है।

[ad_2]
किसान आंदोलन के समर्थन में पंजाब बंद: किसानों ने अमृतसर-दिल्ली नेशनल हाईवे जाम किया, हरियाणा में भी रूट डायवर्ट – Punjab News

सेहतनामा- क्या आपको ऑफिस में अक्सर नींद आती है:  इसके पीछे हो सकते हैं ये 10 कारण, डॉक्टर से जानें कारण और बचाव के तरीके Health Updates

सेहतनामा- क्या आपको ऑफिस में अक्सर नींद आती है: इसके पीछे हो सकते हैं ये 10 कारण, डॉक्टर से जानें कारण और बचाव के तरीके Health Updates

खेल की तस्वीरें, जो जेहन में बस गईं:  17 साल बाद टी-20 चैंपियन बने, अश्विन ने संन्यास लिया; गुकेश यंगेस्ट चेस चैंपियन Today Sports News

खेल की तस्वीरें, जो जेहन में बस गईं: 17 साल बाद टी-20 चैंपियन बने, अश्विन ने संन्यास लिया; गुकेश यंगेस्ट चेस चैंपियन Today Sports News