{“_id”:”69089485c5e394c6d90e5c42″,”slug”:”video-bjp-government-is-cheating-the-farmers-said-mla-aditya-2025-11-03″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”किसानों से धोखा कर रही भाजपा सरकार- विधायक आदित्य”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
डबवाली के विधायक आदित्य देवीलाल ने कहा कि एक ओर पूरे प्रदेश में किसान वर्ग सरकारी की उनके प्रति बरती जा रही लापरवाही व उदासीनता पर त्राहि-त्राहि कर रहे हैं वहीं सरकार झूठे स्तर पर कम की गई जीएसटी का उत्सव मना रही है, जो महज छलावा और निंदनीय है। वे सोमवार को जिले के किसानों के समर्थन में इनेलो की जिला कार्यकारिणी की ओर से राज्यपाल के नाम उपायुक्त सिरसा को ज्ञापन सौंपने से पूर्व उपायुक्त कार्यालय के समक्ष उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। विधायक आदित्य देवीलाल ने कहा कि प्रदेश भाजपा सरकार की कार्यप्रणाली से आज प्रदेश का हर वर्ग परेशान व दुखी है और इससे छुटकारा चाहता है। इसी कड़ी में जहां किसानों को पिछले दिनों बेमौसमी बरसात और बाढ़ का सामना करना पड़ा था जिससे उनकी अधिकांश फसल पूरी तरह से चौपट हो गई मगर इस संवेदनहीन सरकार की ओर से अभी तक न तो नष्ट हुई फसलों की विशेष गिरदावरी ही करवाई है और न ही उन्हें मुआवजा दिया गया है। उन्होंने इसे घोर चिंतनीय बताया कि पिछले दिनों हुई बरसात का पानी अभी तक भी खेतों में जमा है जिसकी निकासी का कोई प्रबंध सरकार की ओर से अभी तक नहीं किया गया है।
[ad_2]
किसानों से धोखा कर रही भाजपा सरकार- विधायक आदित्य