[ad_1]
यूरिया की किल्लत और कालाबाजारी को लेकर पिहोवा में किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। किसानों ने पहले रोष जताते हुए कृषि अधिकारी को किसान रेस्ट हाउस में करीब पांच घंटे तक बंधक बनाए रखा, जिसके बाद भी सुनवाई नहीं हुई तो हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे जाम कर दिया। करीब 20 मिनट बाद मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार संजीव धानिया व डीएसपी निर्मल सिंह की ओर से शाम तक खाद पहुंचने का लिखित आश्वासन दिया गया तो किसान शांत हुए और कृषि अधिकारी को भी छोड़ा। भरोसा दिया गया था कि पांच बजे तक खाद की गाड़ी पहुंच जाएगी लेकिन देर शाम तक भी किसान इंतजार करते रहे। वहीं ऐलान किया कि खाद नहीं आया और कथित कालाबाजारी पर रोक नहीं लगी तो फिर आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
[ad_2]
किसानों ने कृषि अधिकारी को पांच घंटे तक बनाए रखा बंधक, हाईवे किया जाम