{“_id”:”679e72f5d434dfcdae0c1f2b”,”slug”:”a-budget-that-empowers-farmers-to-become-entrepreneurs-and-economically-strong-hisar-news-c-21-hsr1007-556756-2025-02-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”किसानों को उद्यमी और आर्थिक मजबूत बनाने वाला बजट: कुलपति प्रो. बीआर कांबोज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सीसीएचएयू हिसार के कुलपति प्रो. बीआर कांबाेज।
हिसार। एचएयू के कुलपति प्रो. बीआर कांबोज ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए बजट में किसान हितैषी कई घोषणाएं की हैं। बजट में किसानों को उद्यमी बनाने के लिए फोकस किया गया है। कपास की पैदावार बढ़ाने के लिए 5 साल का मिशन किसानों की आर्थिक स्थिति बदल सकता है।
Trending Videos
मसूर, तुअर (अरहर) व उड़द जैसी दलहनी फसलों के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए 6 साल का एक कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। केंद्र सरकार की एजेंसियों के द्वारा इन तीन फसलों की खऱीद सुनिश्चित की जाएगी। सब्जियों व फलों का उत्पादन बढ़ाने और किसानों को लाभकारी मूल्य दिलाने के लिए व्यापक कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे। कपास की पैदावार बढ़ाने के लिए 5 साल का मिशन चलाया जाएगा। इससे देश के कपड़ा उद्योग को और अधिक मजबूती मिलेगी। किसान क्रेडिट कार्ड पर कर्ज की लिमिट को 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये किया गया है। सरकार के इस कदम से किसानों को बीज, उर्वरक, कीटनाशक, कृषि उपकरण एवं उत्पादन आवश्यकताओं के लिए नकदी निकालने में बड़ी राहत मिलेगी। किसानों को किसी साहूकार से उधार लेने की जरूरत नहीं रहेगी।
स्टार्टअप के लिए ऋण की सीमा को 10 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 20 करोड़ रुपये करने से युवाओं को स्वयं का रोजगार स्थापित करने में मदद मिलेगी। अनुसूचित जाति और जनजाति की महिलाओं को नया उद्योग स्थापित करने के लिए दो करोड़ टर्म लोन दिया जाएगा। डॉ. बीआर आंबेडकर के सपनों को साकार करने की कोशिश की गई है।
यूरिया की उपलब्धता बढ़ाने के लिए नया प्लांट लगाया जा रहा है, जिससे हरियाणा, पंजाब ,राजस्थान , एमपी के गेहूं वाले एरिया को सबसे अधिक लाभ होगा। प्रधानमंत्री धन्य कृषि योजना में 100 जिलों को चिह्नित किया गया है। इन जिलों के 1.7 करोड़ किसानों को फ़ायदा मिलेगा। यह बजट किसानों के लिए वरदान साबित होगा।
[ad_2]
किसानों को उद्यमी और आर्थिक मजबूत बनाने वाला बजट: कुलपति प्रो. बीआर कांबोज