[ad_1]
कुंडली बॉर्डर
– फोटो : संवाद
विस्तार
किसानों के दिल्ली कूच के आह्वान के बाद कुंडली बॉर्डर पर हालात अभी सामान्य हैं। दिल्ली पुलिस की अभी कोई गतिविधि नहीं दिख रही है। किसान आंदोलन-2 के बाद से कुंडली बॉर्डर पर दो लेन व संपर्क मार्ग से ही आवागमन जारी है। फ्लाईओवर के आधे हिस्से में बड़े पत्थर व कंटेनर रखे हुए हैं। अक्सर वाहन चालक जाम से जूझते हुए गुजरने को मजबूर हैं।
दिल्ली कूच के एलान के बाद पंजाब के किसान अंबाला के शंभू बॉर्डर पर डटे हुए हैं। किसानों ने शुक्रवार को फिर से दिल्ली कूच का एलान किया हैं। उसका असर अभी सोनीपत के कुंडली-सिंघु बॉर्डर पर नहीं है। बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस की भी कोई गतिविधि नजर नहीं आ रही है। हालांकि पिछले करीब 10 माह से कुंडली-सिंघु बॉर्डर पर हालात पूरी तरह सामान्य नहीं हो सके हैं।
कुंडली बॉर्डर पर संपर्क मार्ग तो पूरी तरह खोल दिए गए थे, लेकिन फ्लाईओवर की सभी लेन अभी तक नहीं खोली गई है। फ्लाईओवर पर दिल्ली की तरफ जाने मार्ग पर तो एक ही लेन खोल रखी है और दिल्ली से पानीपत की तरफ आने वाले मार्ग की दो लेन खोली गई हैं। जिससे सुबह-शाम यहां से निकलने वाले वाहन चालकों को अक्सर जाम की समस्या से जूझना पड़ता है।
[ad_2]
किसानों का दिल्ली कूच: सोनीपत के कुंडली बॉर्डर पर हालात अभी सामान्य, दिल्ली पुलिस की नहीं दिख रही गतिविधि