{“_id”:”690eefb5fb8b14cb1d0e3662″,”slug”:”video-farmers-issue-ultimatum-to-ambala-administration-if-animals-are-not-removed-from-roads-they-will-leave-them-at-government-offices-2025-11-08″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”किसानों का अंबाला प्रशासन को अल्टीमेटम, पशुओं को सड़कों से नहीं हटाया तो सरकारी कार्यालयों पर छोड़ेंगे”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सुप्रीम कोर्ट के बेसहारा पशुओं को लेकर आए फैसले के बाद अंबाला में किसान सक्रिय हो गए हैं। भारतीय किसान यूनियन शहीद भगत सिंह के किसान नेताओं ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर जिला प्रशासन अंबाला को अल्टीमेटम दिया।
किसान नेताओं ने कहा कि अगर प्रशासन ने सड़कों से और गांव से बेसहारा घूमने वाले पशुओं को नहीं हटाया तो वह अपने आंदोलन को तेज करेंगे, इसके साथ ही सरकारी कार्यालयों पर पशुओं को छोड़ने का काम करेंगे।
किसान नेता जय सिंह जलबेड़ा ने कहा की पशु अब सड़कों से होते हुए जिला के सुदूर क्षेत्र में स्थित गांव के खेतों तक पहुंच गए हैं जिला प्रशासन इनके समाधान के लिए अभी तक कोई रास्ता तैयार नहीं कर पाया है। इसी प्रकार धान की पैदावार कम होने को लेकर भी किसानों ने प्रशासन से समीक्षा कराने को कहा है।
गौरतलब है कि कुछ समय पहले भी किसान सड़कों पर घूमने वाले बेसहारा पशुओं को पड़कर जिला प्रशासन के दरवाजे पर छोड़ चुके हैं। उसे दौरान भी अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि पशुओं को पकड़ने का अभियान चलाया जाएगा लेकिन बीते कुछ दिनों से पशुओं को पकड़ने का अभियान ठप पड़ा है।