किसके सिर सजेगा जीत का ताज, फैसला आज


ख़बर सुनें

माई सिटी रिपोर्टर
करनाल। जिले में चार निकाय क्षेत्रों में बने केंद्रों पर मतगणना 22 जून सुबह आठ बजे से शुरू होगी। जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसके साथ ही चार चेयरमैन पदों के लिए चुनाव लड़े 26 और 62 पार्षद पदों के लिए चुनाव लड़े 147 सहित कुल 173 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो जाएगा। चारों निकायों में कुल 58418 मतदाताओं ने किसके सिर जीत का सेहरा बांधा है यह पता चल जाएगा।
जिले की चार नगरपालिकाओं घरौंडा, तरावड़ी, निसिंग और असंध में रविवार को मतदान हुआ था। चारों नगरपालिका क्षेत्रों में कुल 80473 मतदाताओं में से 58418 ने वोट डाले थे। चारों निकायों में चेयरमैन पद के 26 और पार्षद पद के 147 प्रत्याशी हैं। सभी में मतगणना के परिणामों को लेकर उत्साह है, क्योंकि सभी प्रत्याशी खुद को जीता हुआ मान रहे हैं।
अब सभी को मतगणना के परिणामों की प्रतीक्षा है। सभी मतगणना स्थलों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। अधिकतम 14 टेबिल लगाने की अनुमति है। हालांकि अधिकांश मतगणना स्थलों पर छह टेबिलें लगी हैं। निसिंग की रिटर्निंग अधिकारी अदिति ने बताया कि चेयरमैन के प्रत्याशियों को एक टेबिल पर एक मतगणना अभिकर्ता बनाने की अनुमति दी है। पार्षद पद के प्रत्याशियों की मतगणना तो एक-एक टेबिल पर ही होनी है, इसलिए सभी पार्षद प्रत्याशियों को एक-एक मतगणना अभिकर्ता बनाने की अनुमति दी गई थी। सभी प्रत्याशियों ने अपने मतगणना अभिकर्ताओं को सूची दे दी है, जिन्हें नियुक्ति पत्र भी जारी कर दिए गए हैं। मतगणना स्थलों पर सिर्फ नियुक्ति पत्र धारकों को ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।
कहां कितने मतदाताओं ने डाले वोट
– घरौंडा नगर पालिका के 33 बूथों पर कुल 20737 मतदाता
– तरावड़ी नगर पालिका के 22 बूथों पर 13976 मतदाता
– निसिंग नगर पालिका में 14 बूथों पर 9161 मतदाता
– असंध नगर पालिका में 27 बूथों पर 14544 मतदाता
कहां होगी मतगणना
– राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घरौंडा
– राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल निसिंग
– तरावड़ी अनाज मंडी के किसान भवन में बने मतगणना केंद्र
– बीडीपीओ कार्यालय असंध के सभागार में बने मतगणना केंद्र
जिले की चार नगरपालिकाओं घरौंडा, तरावड़ी, निसिंग और असंध में मतगणना केंद्रों पर 22 जून की सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी। जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मतगणना केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।
– अनीश यादव, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त करनाल

माई सिटी रिपोर्टर

करनाल। जिले में चार निकाय क्षेत्रों में बने केंद्रों पर मतगणना 22 जून सुबह आठ बजे से शुरू होगी। जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसके साथ ही चार चेयरमैन पदों के लिए चुनाव लड़े 26 और 62 पार्षद पदों के लिए चुनाव लड़े 147 सहित कुल 173 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो जाएगा। चारों निकायों में कुल 58418 मतदाताओं ने किसके सिर जीत का सेहरा बांधा है यह पता चल जाएगा।

जिले की चार नगरपालिकाओं घरौंडा, तरावड़ी, निसिंग और असंध में रविवार को मतदान हुआ था। चारों नगरपालिका क्षेत्रों में कुल 80473 मतदाताओं में से 58418 ने वोट डाले थे। चारों निकायों में चेयरमैन पद के 26 और पार्षद पद के 147 प्रत्याशी हैं। सभी में मतगणना के परिणामों को लेकर उत्साह है, क्योंकि सभी प्रत्याशी खुद को जीता हुआ मान रहे हैं।

अब सभी को मतगणना के परिणामों की प्रतीक्षा है। सभी मतगणना स्थलों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। अधिकतम 14 टेबिल लगाने की अनुमति है। हालांकि अधिकांश मतगणना स्थलों पर छह टेबिलें लगी हैं। निसिंग की रिटर्निंग अधिकारी अदिति ने बताया कि चेयरमैन के प्रत्याशियों को एक टेबिल पर एक मतगणना अभिकर्ता बनाने की अनुमति दी है। पार्षद पद के प्रत्याशियों की मतगणना तो एक-एक टेबिल पर ही होनी है, इसलिए सभी पार्षद प्रत्याशियों को एक-एक मतगणना अभिकर्ता बनाने की अनुमति दी गई थी। सभी प्रत्याशियों ने अपने मतगणना अभिकर्ताओं को सूची दे दी है, जिन्हें नियुक्ति पत्र भी जारी कर दिए गए हैं। मतगणना स्थलों पर सिर्फ नियुक्ति पत्र धारकों को ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।

कहां कितने मतदाताओं ने डाले वोट

– घरौंडा नगर पालिका के 33 बूथों पर कुल 20737 मतदाता

– तरावड़ी नगर पालिका के 22 बूथों पर 13976 मतदाता

– निसिंग नगर पालिका में 14 बूथों पर 9161 मतदाता

– असंध नगर पालिका में 27 बूथों पर 14544 मतदाता

कहां होगी मतगणना

– राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घरौंडा

– राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल निसिंग

– तरावड़ी अनाज मंडी के किसान भवन में बने मतगणना केंद्र

– बीडीपीओ कार्यालय असंध के सभागार में बने मतगणना केंद्र

जिले की चार नगरपालिकाओं घरौंडा, तरावड़ी, निसिंग और असंध में मतगणना केंद्रों पर 22 जून की सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी। जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मतगणना केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।

– अनीश यादव, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त करनाल

.


What do you think?

बिजली काटने का संदेश आया है तो सावधान रहें उपभोक्ता

दहेज उत्पीड़न के चार मामलों में 16 लोगों पर केस दर्ज