{“_id”:”686a6fd4ab6223539e072410″,”slug”:”man-was-murdered-by-slitting-his-throat-in-ansal-hill-area-of-sohna-2025-07-06″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”किसकी है ये लाश: आंख पर पट्टी, हाथ थे बंधे, मारने से पहले हत्यारों ने पी बीयर; कहां था फार्म हाउस का चौकीदार?”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गुरुग्राम
Published by: विकास कुमार
Updated Sun, 06 Jul 2025 06:20 PM IST
फोरेंसिक टीम, डॉग स्क्वॉयड और फिंगरप्रिंट टीमों ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने करीब ढ़ाई घंटे तक घटनास्थल व आस-पास क्षेत्र की जांच की।
सोहना के अंसल पहाड़ी क्षेत्र में युवक का गला रेत कर हत्या – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गुरुग्राम स्थित अरावली पहाड़ी के अंसल रास्ते में एक युवक (करीब 30 वर्ष) का लावारिस शव बरामद हुआ है। युवक की तेज धार हथियार से गला रेत करके हत्या की गई है। हत्या के बाद शव को झाड़ियों में छोड़कर भाग गए। मृतक की आंखों पर पट्टी बंधी हुई थी और उसके दोनों हाथों को रस्सी से बांधा गया था। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। मृत युवक के शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है।
Trending Videos
[ad_2]
किसकी है ये लाश: आंख पर पट्टी, हाथ थे बंधे, मारने से पहले हत्यारों ने पी बीयर; कहां था फार्म हाउस का चौकीदार?