{“_id”:”68e552bca09db460980727ac”,”slug”:”teenager-was-misdeed-by-youth-from-same-village-in-gurugram-2025-10-07″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”किशोरी से चार दिन तक दरिंदगी: पड़ोस की महिला ले गई होटल…वहां गांव के ही युवक ने किया दुष्कर्म, रुपये भी ऐंठे”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अमर उजाला ब्यूरो, गुरुग्राम
Published by: आकाश दुबे
Updated Tue, 07 Oct 2025 11:19 PM IST
महिला पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता के पिता ने पड़ोस में रहने वाली महिला ने भी आरोपी युवक का साथ देने के आरोप लगाए हैं। आरोप है कि महिला पीड़िता नाबालिग को सब्जी लाने के बहाने बहला-फुसलाकर एक होटल में लेकर गई थी।
सांकेतिक तस्वीर – फोटो : AI
विस्तार
महिला थाना पूर्व क्षेत्र में एक किशोरी (17 वर्ष) के साथ गांव में रहने वाले युवक ने दुष्कर्म करके जान से मारने की धमकी दी है। आरोपी युवक ने नाबालिग लड़की को ब्लैकमेल करके हजारों रुपये भी ऐंठे हैं। पुलिस की जांच में एक महिला की संदिग्ध भूमिका मिली है।
[ad_2]
किशोरी से चार दिन तक दरिंदगी: पड़ोस की महिला ले गई होटल…वहां गांव के ही युवक ने किया दुष्कर्म, रुपये भी ऐंठे