in

किम-जोंग का ड्रीम रिसॉर्ट रूसी पत्रकार की रिपोर्ट से बंद: 15 साल में बनकर तैयार हुआ था; 18 दिन पहले ही खोला गया Today World News

किम-जोंग का ड्रीम रिसॉर्ट रूसी पत्रकार की रिपोर्ट से बंद:  15 साल में बनकर तैयार हुआ था; 18 दिन पहले ही खोला गया Today World News

[ad_1]

प्योंगयांग6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नॉर्थ कोरिया का वॉनसन-काल्मा बीच रिसॉर्ट 22 जून को नॉर्थ कोरियाई पर्यटकों और 1 जून को विदेशी पर्यटकों के लिए खोला गया।

उत्तर कोरिया ने अपने मशहूर वॉनसन-काल्मा बीच रिसॉर्ट को विदेशी पर्यटकों के लिए अचानक बंद कर दिया है। उत्तर कोरिया सरकार इस रिसॉर्ट के जरिए विदेशी टूरिस्ट्स को लुभाकर अपने फॉरेन करेंसी रिजर्व को बढ़ाना चाहती थी।

इस रिसॉर्ट को नार्थ कोरिया के शासक किम जोंग उन का ड्रीम प्रोजेक्ट माना जा रहा था। अब इसके अचानक बंद होने से कई सवाल खड़े हो गए हैं।

वॉनसन-काल्मा बीच रिसॉर्ट उत्तर कोरिया के पूर्वी तट पर बसा एक शानदार टूरिस्ट स्पॉट है। इसे 2010 में बनाना शुरू किया गया था और इसे उत्तर कोरिया का ‘हवाई’ कहा जाता था। इसे 1 जुलाई को लोकल टूरिस्ट्स के लिए खोला गया था।

रिसॉर्ट में लग्जरी होटल, समुद्र तट, वाटर पार्क और शॉपिंग सेंटर जैसी सुविधाएं हैं। इस रिसॉर्ट में एक साथ लगभग 20,000 लोग ठहर सकते हैं। हालांकि अब इसकी चमक फीकी पड़ती दिख रही है।

रूसी पत्रकार की रिपोर्ट से बंद हुआ रिसॉर्ट

उत्तर कोरिया की आधिकारिक टूरिज्म वेबसाइट DPR कोरिया टूर ने बिना कोई ठोस कारण बताए कहा कि रिसॉर्ट अस्थायी रूप से बंद किया गया है, लेकिन कुछ खबरों में दावा किया जा रहा है कि एक रूसी पत्रकार की रिपोर्ट से इसे बंद करना पड़ा है।

दरअसल ये पत्रकार रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ रिसॉर्ट गया था और उसने बताया कि वहां मौजूद ‘पर्यटक’ असल टूरिस्ट्स नहीं हैं, बल्कि इन्हें सरकार ने भेजा था। इस खुलासे के बाद उत्तर कोरिया की साख को नुकसान पहुंचा था।

आर्थिक दबाव भी एक वजह

कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि रिसॉर्ट को चलाने में भारी खर्च आ रहा था। अगर विदेशी सैलानी नहीं आएंगे, तो रूबल, युआन या डॉलर जैसी विदेशी मुद्रा नहीं मिलेगी। इससे रिसॉर्ट को चलाना मुश्किल हो सकता है।

इसके अलावा, हो सकता है कि रिसॉर्ट को पूरी तरह तैयार करने या कुछ और आंतरिक कारणों से ये फैसला लिया गया हो।

यात्रा की लागत से भी मुश्किलें

वहीं, साउथ कोरिया के कोरिया इंस्टीट्यूट फॉर नेशनल यूनिफिकेशन के एक्सपर्ट ओह ग्योंग-सियोब का कहना है कि उत्तर कोरिया ने विदेशी पर्यटकों को रिसॉर्ट में आने की इजाजत देने से होने वाले नकारात्मक परिणामों के डर से यह फैसला लिया।

कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस रोक का रूसी पर्यटकों पर खास असर नहीं पड़ेगा, लेकिन दूरी और यात्रा की लागत की वजह से यहां रूसी पर्यटकों को आकर्षित करना मुश्किल हो सकता है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
किम-जोंग का ड्रीम रिसॉर्ट रूसी पत्रकार की रिपोर्ट से बंद: 15 साल में बनकर तैयार हुआ था; 18 दिन पहले ही खोला गया

शेयर बाजार छोड़ Crypto की और क्यों भागे Retail Investors? Business News & Hub

शेयर बाजार छोड़ Crypto की और क्यों भागे Retail Investors? Business News & Hub

श्रीखंड यात्रा में चंडीगढ़ के श्रद्धालु की मौत का मामला:  कुल्लू में क्षेत्रीय संगठन का प्रदर्शन, बोले-बीमार श्रद्धालु को बारिश में भीगने को किया मजबूर – Anni News Chandigarh News Updates

श्रीखंड यात्रा में चंडीगढ़ के श्रद्धालु की मौत का मामला: कुल्लू में क्षेत्रीय संगठन का प्रदर्शन, बोले-बीमार श्रद्धालु को बारिश में भीगने को किया मजबूर – Anni News Chandigarh News Updates