in

किन-किन बीमारियों से जूझ रहे हैं विनोद कांबली, किस वजह से होती हैं ये दिक्कतें? Health Updates

किन-किन बीमारियों से जूझ रहे हैं विनोद कांबली, किस वजह से होती हैं ये दिक्कतें? Health Updates

[ad_1]

कभी अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी और क्रिकेट के मैदान पर बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मशहूर रहे पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली इस समय गंभीर स्वास्थ्य चुनौतियों से जूझ रहे हैं. हाल ही में ऑनलाइन सामने आए एक वीडियो में कांबली की हालत चिंताजनक दिखाई दे रही है. जिसने उनके फैंस को बहुत चिंतित कर दिया है.

कांबली की हाल की स्वास्थ्य समस्याएं कोई अलग-थलग घटनाएं नहीं हैं. क्रिकेटर को गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का इतिहास रहा है. 2013 में मुंबई में गाड़ी चलाते समय उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. यह चिंताजनक घटना स्वास्थ्य की नाजुक प्रकृति की एक स्पष्ट याद दिलाती है. यहां तक कि कांबली जैसे फिट और सक्रिय व्यक्ति के लिए भी. इससे पहले साल 2012 में कांबली ने अपनी दो धमनियों में रुकावटों को ठीक करने के लिए एंजियोप्लास्टी करवाई थी. उनकी स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियों का असर उनके ओवरऑल हेल्थ पर पड़ा है. 

डिप्रेशन
विनोद कांबली डिप्रेशन से भी जूझ चुके हैं. एक बार इस पर उन्होंने खुलकर बात की थी.  

शराब की लत
विनोद कांबली को शराब की गंभीर लत है. उन्होंने इसे कई बार छोड़ने की कोशिश की . इसके लिए वह रिहैब भी जा चुके हैं लेकिन उनकी लत छुट नहीं रही है. 

कांबली की मदद के लिए सामने आ रहे हैं दूसरे क्रिकेटर

कांबली को महान कोच रमाकांत आचरेकर के स्मृति कार्यक्रम में देखा गया था. इवेंट के कुछ दिन बाद कांबली के बचपन के दोस्त और फर्स्ट क्लास अंपायर मार्कस कूटो ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा, “उन्हें तमाम गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हैं. उनका रिहैब के लिए जाना कोई मतलब नहीं बनाता. कांबली पहले 14 बार रिहैब के लिए जा चुके हैं. तीन बार हम उन्हें वसई में रिहैब के लिए लेकर जा चुके हैं.”

ये भी पढें: डायबिटीज मरीज सर्दियों में रोजाना खाएं ये हरी पत्तियां, फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान

कांबली की स्थिति देखते हुए कपिल देवा ने कहा कि अगर वह रिहैब के लिए जाना चाहते हैं, तो हम उनकी आर्थिक मदद करने को तैयार हैं. हालांकि, उन्हें पहले खुद रिहैब की जांच करनी होगी. अगर वह ऐसा करते हैं, तो हम बिल का भुगतान करने के लिए तैयार हैं, भले ही इलाज कितना भी लंबा चले.

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें. 

ये भी पढें: Microwave Oven Day 2024 : क्या वाकई माइक्रोवेव बना सकता है बीमार, जानें इससे जुड़े Myths and Facts

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
किन-किन बीमारियों से जूझ रहे हैं विनोद कांबली, किस वजह से होती हैं ये दिक्कतें?

Hisar News: भट्टू रोड का शुरू हुआ निर्माण कार्य, जल्द ही सुगम होगा सफर  Latest Haryana News

Hisar News: भट्टू रोड का शुरू हुआ निर्माण कार्य, जल्द ही सुगम होगा सफर Latest Haryana News

Notre Dame’s resurrection: Its chief architect on rebuilding France’s ’heart’ in 5 years Today World News

Notre Dame’s resurrection: Its chief architect on rebuilding France’s ’heart’ in 5 years Today World News