in

कितने रुपये की आती है ड्यूक बॉल? कितना होता है इसका वजन? क्या सिर्फ ENG में होता है इसका उपयोग Today Sports News

कितने रुपये की आती है ड्यूक बॉल? कितना होता है इसका वजन? क्या सिर्फ ENG में होता है इसका उपयोग Today Sports News

[ad_1]

भारतीय टीम इस समय पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर हैं. दोनों टीमों के बीच अब तक तीन टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं. इस सीरीज में मैच ड्यूक बॉल से ही हो रहा है. ड्यूक बॉल इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है. दोनों ही टीमों ने इस गेंद के जल्दी खराब होने की शिकायत भी की थी. इसके बाद अब गेंद को बनाने वाली कंपनी ने इसकी जांच करने के लिए कहा है. इस गेंद का इस्तेमाल इंग्लैंड के अलावा और भी देशों में होता है और ये गेंद काफी महंगी होती है.

ड्यूक बॉल का वजन

इंटरनेशनल क्रिकेट की बॉल का वजन नियमों के मुताबिक तय किया जाता है. बात करें ड्यूक बॉल के वजन की तो वो 155 ग्राम से लेकर 163 ग्राम तक होती है. गेंद का साइज और वजन आईसीसी के नियमों के मुताबिक होता है.

ड्यूक बॉल की कीमत

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस गेंद के लिए चमड़ा स्कॉटलैंड से मंगाया जाता है. चमड़े की मोटाई 4 मिलीमीटर से 4.5 मिलीमीटर तक होती है. ड्यूक बॉल को ब्रिटिश क्रिकेट बॉल्स लिमिटेड कंपनी बनाती है. एक गेंद को बनाने में 3 से 4 घंटे लगते हैं. इसकी कीमत 10 से 15 हजार रुपये के बीच में होती है.

क्या सिर्फ इंग्लैंड में होता है ड्यूक गेंद का इस्तेमाल?

इंटरनेशनल क्रिकेट में कई तरह के गेंदों का इस्तेमाल होता है, इसमें से ड्यूक बॉल एक है. टेस्ट मैचों में इंग्लैंड में इसी बॉल का इस्तेमाल होता है. ड्यूक बॉल का इस्तेमाल इंग्लैंड के अलावा दो और देशों में आता है. वेस्टइंडीज और आयरलैंड की टीम ड्यूक बॉल से ही टेस्ट मैच खेलती है.

ड्यूक गेंद की खासियत

ड्यूक बॉल की सिलाई मशीन से नहीं, बल्कि हाथों से की जाती है. ड्यूक बॉल की सीम लंबे समय तक ठीक रहती है. यह गेंद लम्बे समय तक हार्ड रहती है और इसका शेप जल्दी नहीं बदलता. तेज गेंदबाजों को इस गेंद से ज्यादा मदद मिलती है. लेकिन इसमें गेंदबाज की स्किल भी मायने रखती है.

यह भी पढ़ें-

आंद्रे रसेल ने 15 साल के करियर में कितने टेस्ट मैच खेले? जानें बॉलिंग और बैटिंग में कैसा रहा प्रदर्शन

[ad_2]
कितने रुपये की आती है ड्यूक बॉल? कितना होता है इसका वजन? क्या सिर्फ ENG में होता है इसका उपयोग

At least three dead after explosion at Los Angeles sheriff department Today World News

At least three dead after explosion at Los Angeles sheriff department Today World News

Gaza civil defence agency says Israeli strikes kill 14 Today World News

Gaza civil defence agency says Israeli strikes kill 14 Today World News