in

कितने यकीन करने लायक हैं दिल्‍ली Exit Poll, 2015 और 2020 के आंकड़े बता रहे हकीकत Politics & News

कितने यकीन करने लायक हैं दिल्‍ली Exit Poll, 2015 और 2020 के आंकड़े बता रहे हकीकत Politics & News

[ad_1]

Delhi Exit Poll: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए 5 फरवरी, 2025 को वोटिंग जारी है. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर उतरे उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो जाएगा, जिसके नतीजे 8 फरवरी को आएंगे. उससे पहले एग्जिट पोल के नतीजे आएंगे, जिसमें अनुमान लगाया जाएगा कि दिल्ली में किस पार्टी की सरकार बनेगी? ऐसे में ये जान लेना भी जरूरी है कि पिछली बार 2015 और 2020 में एग्जिट पोल कितने सही साबित हुए थे.

2020 के एग्जिट पोल के ज्यादातर नतीजों में आम आदमी पार्टी की जीत का अनुमान लगाया गया था. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया ने अरविंद केजरीवाल की पार्टी के लिए सबसे ज्यादा 59 से 68 सीटों का अनुमान लगाया था. टाइम्स नाउ ने 47 सीटें जीतने की बात कही थी. उस समय ज्यादातर एग्जिट पोल ने आप को 50 से ज्यादा सीटें जीतने भविष्यवाणी की थी, जो काफी हद तक सटीक बैठी थी क्योंकि आम आदमी पार्टी ने 70 में से 62 सीटें जीती थीं.

किस एग्जिट में क्या नतीजे थे?

पिछली बार 2020 में एबीपी न्यूज ने सी वोटर के साथ एग्जिट पोल किया था. जिसमें आम आदमी पार्टी को 49 से 63 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था और पार्टी ने 62 सीटें जीती भी थीं. इसी तरह इंडिया टुडे- एक्सिस माई इंडिया ने आप को 59 से 68 सीटें जीतने का अनुमान लगाया था. वहीं न्यूज एक्स- पोलस्ट्रेट ने 50 से 56 और रिपब्लिक-जन की बात ने 48-61 सीटें जीतने की भविष्यवाणी की थी.

पोल ऑफ पोल्स में क्या निकला?

हर पोल ने सही भविष्यवाणी की कि AAP पूर्ण बहुमत हासिल करेगी. तीन पोल – एबीपी न्यूज-सीवोटर, इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया और रिपब्लिक टीवी-जन की बात ने ही भविष्यवाणी की कि AAP फिर से 60 सीटों का आंकड़ा पार कर सकती है.

2015 का एग्जिट पोल भी जानें

इस बार छह एग्जिट पोल ने AAP को स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान लगाया था. इन छह पोल के औसत ने अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली पार्टी को 45 सीटों पर, बीजेपी को 24 पर और कांग्रेस को एक पर पीछे छोड़ दिया. नतीजों में AAP ने 67 सीटें जीतीं, जबकि बीजेपी के लिए केवल तीन सीटें मिली थीं.

2015 में किसी भी एग्जिट पोल ने AAP को 60 सीटों का आंकड़ा पार करते नहीं दिखाया था. सिर्फ एक ने भविष्यवाणी की थी कि पार्टी 50 से ज्यादा सीटें जीतेगी. एक्सिस माई इंडिया सर्वे ने AAP के लिए 53 सीटों का अनुमान लगाया था, जो वास्तविक नतीजों के सबसे करीब था.

ये भी पढ़ें: ‘मैंने ख्वाब देखा, मोदी जी विपक्ष में बैठ नजर आएं, तभी पूर्ण होगी तपस्या’, पवन खेड़ा ने कहा

[ad_2]
कितने यकीन करने लायक हैं दिल्‍ली Exit Poll, 2015 और 2020 के आंकड़े बता रहे हकीकत

#
Rajat Sharma’s Blog | मोदी ने राहुल को समझाया: पिक्चर अभी बाकी है! – India TV Hindi Politics & News

Rajat Sharma’s Blog | मोदी ने राहुल को समझाया: पिक्चर अभी बाकी है! – India TV Hindi Politics & News

Pictures of Indians getting handcuffed, humiliated while being deported from U.S. saddening: Congress Today World News

Pictures of Indians getting handcuffed, humiliated while being deported from U.S. saddening: Congress Today World News