in

कितना गहरा घाव रीढ़ की हड्डी को पहुंचा सकता है नुकसान, डॉक्टर से जानें कैसे बचे सैफ? Health Updates

कितना गहरा घाव रीढ़ की हड्डी को पहुंचा सकता है नुकसान, डॉक्टर से जानें कैसे बचे सैफ? Health Updates

[ad_1]

Saif Ali Khan Knife Attacked: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को गुरुवार को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. क्योंकि उनके बांद्रा स्थित घर में तड़के एक शख्स जोकि चोरी से इरादे से घर में घुसा था. उसने उन पर हमला कर दिया था. जिसके कारण एक्टर को 6 जगह चोट आई है लेकिन 2 जगह यानी रीढ़ की हड्डी और गर्दन पर गंभीर चोट लगी थी. लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक एक्टर की रीढ़ की हड्डी के पास में चाकू से वार किया गया था. जिसमें 2.5 इंच चाकू टूटकर अंदर चला गया था. यह चोट काफी ज्यादा गंभीर था क्योंकि इससे पूरे शरीर में इंफेक्शन का खतरा हो सकता था. 

सैफ की हेल्थ अपडेट को लेकर डॉक्टर ने क्या कहा?

इसी कारण हॉस्पिटल पहुंचते ही डॉक्टर ने एक्टर की सर्जरी और प्लास्टिक सर्जरी की. इसके अलावा उनके गर्दन पर भी चाकू से वार किया गया था. सर्जरी के बाद खान को (आईसीयू) में ऑब्जरवेशन के लिए रखा गया है. सैफ अली खान को लगी चोट को लेकर डॉक्टर का कहना है कि चाकू की चोट के कारण रीढ़ की हड्डी से फ्लूइड निकलने लगा था जिसके कारण तुरंत सर्जरी के जरिए उसे ठीक कर दिया गया. क्योंकि अगर ये होता रहता तो एक्टर के लिए यह काफी ज्यादा खतरनाक हो सकता था.

सैफ की सर्जरी करने वाले डॉक्टर नितिन डांगे के मुताबिक यह लीक खतरनाक है क्योंकि इससे रीढ़ की हड्डी और मस्तिष्क दोनों में संक्रमण फैलने का खतरा होता है. जिसे मेनिन्जाइटिस के रूप में जाना जाता है. जो जानलेवा हो सकता है. मेनिन्जाइटिस के अलावा CSF लीक से एराक्नोइडाइटिस भी हो सकता है. जिससे सिरदर्द, दौरे और कुछ मामलों में लकवा हो सकता है.

डॉक्टर ने सैफ अली खान के रीढ़ की हड्डी के घाव को लेकर क्या कहा?

अब सवाल यह उठता है कि कितना गहरा घाव रीढ़ की हड्डी को नुकसान पहुंचा सकता है? इस बारे में विस्तार से जानने के लिए ‘एबीपी लाइव हिंदी‘ ने न्यूरोसर्जरी के निदेशक और विभागाध्यक्ष, न्यूरोइंटरवेंशन के समूह निदेशक सुमित गोयल जोकि PSRI दिल्ली के न्यूरोइंटरवेंशन के प्रमुख और वरिष्ठ सलाहकार न्यूरोसर्जरी है उनसे खास बातचीत की. 

इस पूरे मामले पर जब हमने डॉक्टर सुमित गोयल से बात की तो उन्होंने कहा कि सैफ अली खान बहुत ही भाग्यशाली है क्योंकि अगर रीढ़ की हड्डी पर चोट लगती तो यह बिल्कुल ही जानलेवा हो सकता था. ऐसे केसेस में कई सारी प्रॉब्लम उन्हें फ्यूचर में हो सकती थी. लेकिन भगवान का शुक्र है कि चोट रीढ़ की हड्डी पर नहीं बल्कि उसे आसपास है तो वह एकदम ठीक हो जाएंगे. और फ्यूचर में किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होगी. 

हमने जब डॉक्टर से पूछा कि सैफ अली खान कितने दिन में पूरी तरह के ठीक हो सकते हैं? इस पर डॉक्टर कहते हैं कि यह पूरी तरह इंजरी पर डिपेंड करता है यानी सैफ का घाव कितना गहरा है. इसी के आधार पर बताया जा सकता है कि उन्हें ठीक होने में कितना वक्त लगेगा. हालांकि ऐसी सर्जरी में सही डाइट और लाइफस्टाइल के जरिए मरीज जल्दी ही रिकवर हो जाता है. लेकिन यह भी महत्वपूर्ण है कि घाव कितना गहरा है. ऐसे उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में 15 दिन का वक्त लग सकता है. आगे डॉक्टर बताते हैं कि फ्यूचर में किसी भी तरह की दिक्कत न हो इसलिए इस तरह की सर्जरी के बाद मरीज को अपनी डाइट और लाइफस्टाइल का खास ख्याल रखना होगा क्योंकि ऐसी इंजरी काफी ज्यादा खतरनाक हो सकती है. लेकिन सही चेकअप, एक्सरसाइज, डाइट के जरिए फ्यूचर नें किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होगी.

स्पाइनल फ्लूइड लीकेज क्या है?

स्पाइनल फ्लूइड लीक जिसे सेरेब्रोस्पाइनल फ्लूइड (CSF) लीक के नाम से भी जाना जाता है. यह तब होता है जब ड्यूरा नामक झिल्ली में फट या छेद हो जाता है. जो रीढ़ की हड्डी और मस्तिष्क को घेरता है. स्पाइनल CSF लीक स्पाइनल कॉलम में कहीं भी हो सकता है. स्पाइनल CSF लीक का सबसे आम लक्षण सिरदर्द है. कुछ CSF लीक बिस्तर पर आराम और घरेलू इलाज के जरिए ठीक हो सकते हैं. CSF लीक के छेद को ढकने के लिए पैच या लीक को ठीक करने के लिए सर्जरी की जरूरत पड़ती है.

सीएसएफ फ्लूइड के निकलने से मेनिन्जाइटिस हो सकता है. जो मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी का एक खतरनाक इंफेक्शन है. जिससे तुरंत ठीक होना बहुत ज़रूरी है.

स्पाइनल फ्लूइड लीक के लक्षण क्या हैं?

स्पाइनल और क्रेनियल सीएसएफ लीक के लक्षण अलग-अलग हो सकते हैं. स्पाइनल सीएसएफ लीक का सबसे आम लक्षण सिरदर्द है. ये सिरदर्द आमतौर पर कुछ अलग तरह के हो सकते हैं. 

सिर के पिछले हिस्से में दर्द होता है.

लेटने पर ठीक हो जाता है.

खड़े होने पर बिगड़ जाता है.

खांसने या ज़ोर लगाने पर शुरू हो सकता है या बिगड़ सकता है.

शायद ही कभी, अचानक शुरू होता है. जब ऐसा होता है. तो इसे ‘थंडरक्लैप’ सिरदर्द कहा जाता है.

स्पाइनल सीएसएफ का लीक होने के दूसरे लक्षण

गर्दन या कंधे में दर्द

कानों में बजना

सुनने में बदलाव

चक्कर आना

 ये भी पढ़ें: पेट में है ट्यूमर तो शरीर देने लगती है ये संकेत, जिन्हें आपको नहीं करना चाहिए नज़रअंदाज

मतली या उल्टी

दृष्टि में बदलाव

व्यवहार में बदलाव या स्पष्ट रूप से सोचने की क्षमता में बदलाव.

ये भी पढ़ें: सैफ अली खान की रीढ़ की हड्डी से लीक हो रहा स्पाइनल फ्लूइड, क्या हो सकती हैं दिक्कतें और कैसे होता है इसका इलाज?

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
कितना गहरा घाव रीढ़ की हड्डी को पहुंचा सकता है नुकसान, डॉक्टर से जानें कैसे बचे सैफ?

अमेरिका में भीषण सर्दी के कारण बदला राष्ट्रपति ट्रंप का शपथ ग्रहण कार्यक्रम, जानें – India TV Hindi Today World News

अमेरिका में भीषण सर्दी के कारण बदला राष्ट्रपति ट्रंप का शपथ ग्रहण कार्यक्रम, जानें – India TV Hindi Today World News

हरिके वेटलैंड में अवैध निर्माण: HC ने कहा- गुरुओं ने कहा था जीवों को मत सताओ, आपने वन में ही निर्माण कर दिया Chandigarh News Updates

हरिके वेटलैंड में अवैध निर्माण: HC ने कहा- गुरुओं ने कहा था जीवों को मत सताओ, आपने वन में ही निर्माण कर दिया Chandigarh News Updates