in

कितना खतरनाक होता है स्टेज 2 का लिवर कैंसर, इसमें जान बचने का चांस कितना? Health Updates

कितना खतरनाक होता है स्टेज 2 का लिवर कैंसर, इसमें जान बचने का चांस कितना? Health Updates

[ad_1]

ससुराल सिमर का जैसे सुपरहिट टीवी शो और बिग बॉस 12 की विनर दीपिका कक्कड़ इब्राहिम स्टेज-2 के लिवर कैंसर से जूझ रही हैं. उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बीमारी की जानकारी दी. आइए जानते हैं कि स्टेज-2 का लिवर कैंसर कितना खतरनाक होता है और इसमें जान बचने के चांस कितने होते हैं? 

#

क्या होता है लिवर कैंसर?

लिवर कैंसर ऐसी बीमारी है, जिसमें लिवर की कोशिकाएं अनियंत्रित रूप से बढ़ने लगती हैं. इससे ट्यूमर बनता है. स्टेज 2 लिवर कैंसर में ट्यूमर का आकार बड़ा हो सकता है. आमतौर पर लिवर का साइज 2 सेमी से अधिक हो सकता है और कैंसर लिवर के भीतर खून की धमनियों तक फैल सकता है, लेकिन इस स्टेज में कैंसर अन्य अंगों या लिम्फ नोड्स तक नहीं पहुंचता है. स्टेज-2 का लिवर कैंसर स्टेज 1 से ज्यादा एडवांस्ड, लेकिन स्टेज 3 या 4 की तुलना में कम गंभीर होता है. 

कैसी है दीपिका कक्कड़ की हालत?

दीपिका कक्कड़ ने अपने फैंस को बताया कि उनके लिवर में टेनिस बॉल के आकार का ट्यूमर मिला, जो जांच के बाद स्टेज 2 लिवर कैंसर निकला. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘पिछले कुछ हफ्ते मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत मुश्किल भरे रहे हैं. मुझे पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द हो रहा था. जांच में पता चला कि मेरे लिवर में टेनिस बॉल के आकार का ट्यूमर है, जो स्टेज 2 कैंसर है.’ दीपिका ने बताया कि वह अभी फ्लू से जूझ रही हैं, जिसके कारण उनकी सर्जरी को टाल दिया गया है.

कितना खतरनाक है स्टेज 2 लिवर कैंसर?

स्टेज 2 लिवर कैंसर को मध्यम गंभीर माना जाता है। इस स्टेज में ट्यूमर लिवर तक सीमित होता है, लेकिन उसका आकार बड़ा हो सकता है और यह खून की धमनियों में फैल सकता है. हालांकि, स्टेज 2 लिवर कैंसर के इलाज के लिए ज्यादा ऑप्शन मौजूद हैं. लिवर कैंसर के ज्यादातर मामले उन मरीजों में देखे जाते हैं, जिन्हें पहले से ही सिरोसिस, हेपेटाइटिस बी या सी, या फैटी लिवर रोग जैसी दिक्कतें होती हैं. 

कैसे होते हैं लिवर कैंसर के लक्षण?

दीपिका ने बताया कि उन्हें पेट में दर्द की शिकायत थी, जिसे शुरू में एसिडिटी समझा गया. हालांकि, जांच के दौरान ट्यूमर का पता चला. इससे पता लगता है कि लिवर कैंसर के लक्षण अक्सर सामान्य बीमारियों जैसे लगते हैं, जिसके कारण इसका पता लगाने में देर हो सकती है. आमतौर पर लिवर कैंसर में ऐसे लक्षण नजर आते हैं.

  • पेट के ऊपरी दाहिने हिस्से में दर्द या दबाव
  • अचानक वजन घटना और भूख में कमी
  • लगातार थकान और कमजोरी
  • पीलिया (त्वचा और आंखों का पीला पड़ना)
  • गहरे रंग का पेशाब या हल्का मल
  • पेट में सूजन या तरल पदार्थ का जमाव (एस्काइटिस)

स्टेज-2 लिवर कैंसर में जान बचने के चांस कितने?

स्टेज 2 लिवर कैंसर में जीवित रहने की संभावना कई कारणों पर निर्भर करती है. इसमें मरीज की ओवरऑल हेल्थ, लिवर की कार्यक्षमता, ट्यूमर का आकार और जगह के साथ-साथ इलाज के विकल्प भी शामिल हैं. अगर मरीज को सही वक्त पर इलाज मिल जाए तो मरीज की जान बचने के आसार 30 से 50 पर्सेंट तक बढ़ जाते हैं. 

ये भी पढ़ें: स्टेज 2 लिवर कैंसर से जूझ रहीं हैं दीपिका कक्कड़, जानिए क्या हैं इसके लक्षण

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
कितना खतरनाक होता है स्टेज 2 का लिवर कैंसर, इसमें जान बचने का चांस कितना?

AI हुआ बेकाबू, शटडाउन से किया इनकार, इंजीनियर को दी अफेयर की पोल खोलने की धमकी Today Tech News

AI हुआ बेकाबू, शटडाउन से किया इनकार, इंजीनियर को दी अफेयर की पोल खोलने की धमकी Today Tech News

फतेहाबाद: टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों को किया गया सम्मानित  Haryana Circle News

फतेहाबाद: टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों को किया गया सम्मानित Haryana Circle News