in

कितना खतरनाक मेटास्टैकिक मेलानोमा कैंसर, जिससे गई पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति की जान Health Updates

कितना खतरनाक मेटास्टैकिक मेलानोमा कैंसर, जिससे गई पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति की जान Health Updates

[ad_1]

Melanoma Disease : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर (Jimmy Carter) का एक खास तरह के कैंसर से निधन हो गया है. उनकी उम्र 100 साल थी. कार्टर लंबे समय से मेटास्टेटिक मेलेनोमा नाम के कैंसर से जूझ रहे थे. यह ऐसा कैंसर (Cancer) होता है, जो लिवर और ब्रेन में घुसकर कई खतरे पैदा कर देता है. इस कैंसर की जानकारी बहुत ही कम लोगों को होती है, जिसकी वजह से इसके लक्षणों को ज्यादातर लोग इग्नोर करते हैं और धीरे-धीरे उनकी स्थिति बिगड़ती जाती है. आइए जानते हैं इस कैंसर के बारें में…

यह भी पढ़ें: दोस्त हो आसपास तो दूर होगा हर गम, यारी आपसे दूर करेगी हर बीमारी, जानें क्या कहती है रिसर्च

मेटास्टैटिक मेलानोमा क्या होता है

मेटास्टैटिक मेलानोमा को स्टेज IV मेलानोमा नाम से भी जानते हैं.यह स्किन कैंसर का एडवांस फॉर्म है, जो तब होता है जब मेलानोमा सेल्स प्राइमरी ट्यूमर से शरीर के अन्य हिस्सों में पहुंच जाते हैं. ये स्प्रेड लिंफेटिक सिस्टम या ब्लड स्ट्रीम के माध्यमसे भी हो सकते हैं. इससे लंग्स, लिवर, ब्रेन, हड्डियां और अन्य अंग प्रभावित हो सकते हैं. मेलानोमा मेलानोसाइट्स में ही जन्म लेते हैं, जो सेल्स मेलेनिन का प्रोडक्शन करते हैं. शुरुआती स्टेज का मेलानोमा स्किन तक ही रहते हैं. इस जगह अगर इसे पकड़ लिया जाए तो आसानी से इलाज हो सकता है. वरना इसके बाद मेटास्टेसाइज हो जाता है, तो इलाज ज्यादा कठिन हो जाता है.

मेलानोमा कैंसर होने का कारण

मेलानोमा के क्या-क्या लक्षण होते हैं

1. स्किन पर नई गांठ या घाव होना

2. फेफड़े प्रभावित होने पर लगातार खांसी आना या सांस लेने में दिक्कत होना

3.  ब्रेन में कैंसर फैलता है तो सिरदर्द, याददाश्त की कमी और दौरे पड़ने जैसी समस्याएं

4. कैंसर के लिवर में फैलने पर जॉन्डिस यानी पीलिया और पेट में सूजन

मेलानोमा की पहचान और इलाज

इस कैंसर की पहचान सीटी स्कैन, MRI और PET स्कैन जैसे इमेजिंग टेस्ट से की जाती है. इसके अलावा सस्पेक्टेड मेटास्टेस की पहचान के लिए बायोप्सी की जाती है. इसके इलाज में डॉक्टर उन दवाओं को लिख सकते हैं, जो मेलानोमा सेल्स में स्पेसिफिक सीटी स्कैन को टारगेट कर उसे रोकने में मदद करती है. इसके अलावा इम्यूनोथेरेपी दवाएं, कीमोथेरेपी, सर्जरी या रेडिएशिन थेरेपी से इसका इलाज किया जाता है.

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें : नींद के लिए खा रहे हैं गोलियां, तुरंत छोड़ दें वरना किडनी-लिवर से हाथ धो बैठेंगे

 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
कितना खतरनाक मेटास्टैकिक मेलानोमा कैंसर, जिससे गई पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति की जान

एक ऐलान और शेयर बन गया तूफान, खरीदने वालों की लगी होड़, 197 रुपये है कीमत Business News & Hub

एक ऐलान और शेयर बन गया तूफान, खरीदने वालों की लगी होड़, 197 रुपये है कीमत Business News & Hub

पाकिस्तान में इस साल Google पर सबसे ज्यादा क्या किया गया सर्च? Today Tech News

पाकिस्तान में इस साल Google पर सबसे ज्यादा क्या किया गया सर्च? Today Tech News